काशीपुर| उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम लूटने के असफल प्रयास में बदमाशों ने गार्ड की गला दबाकर हत्या कर दी। (uttarakhand latest news) अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय ने बताया कि रविवार देर रात करीब 12 बजे के बाद काशीपुर स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में बदमाशों ने एटीएम में अंदर से दरबाजा बंदकर बैठे गार्ड शिवचरन शर्मा से पहले ताला खुलावाया, दरबाजा खुलते ही बदमाशों ने गार्ड से एटीएम का कैश बॉक्स खोलने का दबाव बनाया। विरोध करने पर बदमाशों ने गार्ड की गला दबाकर हत्या कर फरार हो गए।
काशीपुर थाना प्रभारी हरेंद्र चौधरी ने बताया कि घटना की जानकारी सोमवार सुबह उस समय मिली, जब मृतक का पुत्र सतीश शर्मा पिता के स्थान पर दिन की ड्यूटी पर आया।
पुलिस ने टीमें गठित कर हत्यारों की खोज में दबिशें देनी शुरू कर दी है। इससे पहले भी जिला मुख्यालय में एटीएम लूट के प्रयास में दो गाडरें की हत्या हो चुकी है। इन हत्याओं का खुलासा अभी तक नहीं हो सका है। डेढ़ वर्ष पूर्व खटीमा में पीएनबी के एटीएम से 40 लाख रुपये की लूट का खुलासा भी अभी तक नहीं हो पाया है।
You must be logged in to post a comment Login