कोलकाता| ट्रेड यूनियनों की ओर से केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों के खिलाफ बुलाए गए बंद का बुधवार को पश्चिम बंगाल में आंशिक असर दिखा। (west bengal strike) कहीं कहीं से छिटपुट हिंसा की खबरें मिलीं। शहर में बड़े स्तर पर शैक्षिक संस्थान और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहे, जबकि बस और मेट्रो रेल परिचालन सहित सार्वजनिक परिवहन सामान्य रहा। यात्रियों की संख्या आम दिनों से कम थी।
निजी बसों और टैक्सियों की संख्या सामान्य से कम रही।
रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि बंद समर्थकों द्वारा कई ट्रेनें रुकवा देने की वजह से ईस्टर्न रेलवे और साउथ ईस्टर्न रेलवे दोनों से ही रेल सेवाएं प्रभावित रहीं।
रेल सेवाएं अधिकांशत: हड़ताल से अछूती रहीं। टैक्सियों की कमी के चलते यात्रियों को हावड़ा और सियालदाह रेलवे स्टेशन से आने-जाने में दिक्कत हुई।
मुर्शिदाबाद, हावड़ा और नॉर्थ 24 परगना में झड़प की खबरें हैं। कुछ इलाकों में वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई।
You must be logged in to post a comment Login