सुष्मिता सेन की बहुचर्चित वेब सीरीज ताली का टीज़र आज रिलीज़ हो गया है। सुष्मिता सेन ने कई सालो तक बॉलीवुड से दूरी बनाए हुए थीं। लेकिन अपनी पिछली वेब सीरीज आर्या से कमबैक करने के बाद सुष्मिता फिर से एक्टिंग में सक्रीय हो गयी है। सुष्मिता की वेब सीरीज आर्या सुपर हिट साबित हुई थी, इस वेब सीरीज के अब तक दो सीजन आ चुके है और दोनों ही दर्शको को काफी पसंद आये। खासकर सुष्मिता के किरदार और एक्टिंग ने सबको प्रभावित किया।
आर्या’ की सक्सेस के बाद अब सुष्मिता एक नई वेबसीरीज में नज़र आने वाली है। नये वेब शो ‘ताली’ में सुष्मिता ट्रांसजेंडर के रूप में नजर आएंगी जिसकी कहानी ट्रांसजेंडर गौरी सावंत की निजी ज़िन्दगी से प्रेरित है। सीरीज का टीजर रिलीज हो गया है, जानते है इस वेब सीरीज के बारे मे।
ताली वेब सीरीज टीज़र रिलीज़
ताली वेबसीरीज के 46 सेकंड के टीज़र में दमदार डायलॉग के साथ होती है। ट्रांसजेंडर गौरी सावंत की भूमिका निभा रहीं सुष्मिता कहती हैं- ‘मैं गौरी. जिसे कोई हिजड़ा कहता है, तो कोई सोशल वर्कर. कोई नौटंकी बुलाता है, तो कोई गेम चेंजर. ये कहानी इसी सफर की. गाली से ताली तक. जो लोग अपनी असलियत दिखाने से डरते हैं. वो कभी जीतते नहीं बाबू. स्वाभिमान, सम्मान, स्वतंत्रता, मुझे ये तीनों चाहिए.’
टीज़र में दिखाया गया है की कैसे एक ट्रांसजेंडर गोरी सावंत अपने हक़ और स्वाभिमान के लिए समाज में अपनी भी एक पहचान साबित करती है। टीज़र देखकर समझ आता है कि गौरी सावंत को जमाने से कितनी जिल्लत मिली होगी और काफी दर्द और संघर्ष से गुजरने के बाद उन्होंने खुद को साबित किया और दिखाया की उनको भी एक आम ज़िंदगी जीने का हक़ है।
कौन हैं गौरी सावंत?
गौरी सावंत एक ट्रांसजेंडर और सोशल एक्टिविस्ट है, जिनका जन्म का जन्म पुणे में हुआ था. गौरी सामाजिक कार्यों में काफी एक्टिव हैं. वो महिलाओं और अनाथ बच्चों के लिये काम करती हैं। अपने सामाजिक कार्यो की वजह से वो कौन बनेगा करोड़पति में भी आ चुकी है। गोरी बेसहारा लोगों के लिये एक एनजीओ भी चलाती है। उन्ही के जीवन से जुडी ये वेब सीरीज जियो सिनेमा पर 15 अगस्त को रिलीज़ हो रही है।