गाजियाबाद (करंट क्राइम)। मंगलवार को बार एसोसिएशन गाजियाबाद की ओर से हापुड़ में पुलिसद्वारा अधिवक्ताओं पर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन और पुतला कार्यक्रम था। इस दौरान बार एसोसिएशन गाजियाबाद के बैनर तले
बड़ी संख्या में अधिवक्ता कचहरी में एकत्रित हएु और उत्तर पद्र श्े ा के डीजीपी और मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश का पुतला दहन किया गया। इसी दौरान कुछ अधिवक्ताओं के द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पत्ु ाला दहन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें कुछ अधिवक्ता योगी आदित्यनाथ की एक तस्वीर को जलाकर अपमानित करने की तस्वीरें
नजर आई हैं। हालांकि जिस वक्त कचहरी में यह विरोध प्रदर्शन हुआ उसे दौरान पुलिस और इंटेलीजेंस के अधिकारियों को इस पूरे मामले की सूचना नहीं मिल पाई। पूरा मामला जब आनन-फानन में आलाधिकारियों तक पहुंचा तो इस मामले में कवि नगर थाना
पुलिस ने सुमित देशबंधु अधिवक्ता जिला विधिक प्रकोष्ठ आम आदमी पार्टी कवि नगर, मनोज नागवंशी, रविकांत गौतम, विजय कु मार सहित 5 स े 6 अन्य व्यक्तियो ं के खिलाफ धारा-188, 153ए और 500 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में डीसीपी सिटी जोन निपुण अग्रवाल ने कहा है कि मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है। इस मामल े म ें सोशल मीडिया की वीडियो को आधार बनाया गया है। उधर गाजियाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश त्यागी कैली व सचिव स्नेह त्यागीने कहा है कि जिस प्रकार की यह घटना हुई है उससे बार एसोसिएशन गाजियाबाद का कोई लेना-देना नहीं है और ना ही वह इस पूरे प्रदर्शन की कोई जिम्मेदारी लेती है। क्या विवाद बढ़ने की वजह सेदूर रही खाकी बीते कई दिनों से गाजियाबाद में हापुड़ में अधिवक्ता और पुलिस केबीच हुए विवाद के बाद माहौल गर्म बना हुआ था लेकिन मंगलवार को जिस तरीके से गाजियाबाद मेंअधिवक्ताओं का प्रदर्शन हुआ औरएक वीडियो वायरल हुआ है अब यहमुद्दा तूल पकड़ सकता है। हालांकि सूत्र बता रहे हैं कि इस पूरे मामले कोलेकर बार एसोसिएशन का रुख बेहदसाफ नजर आ रहा है।
विस्तृत खबर के लिंक से https://currentcrime.phando.in/edition/2045/dainik-current-crime और खबर के साथ संलग्न है
Discussion about this post