वरिष्ठ संवाददाता (करंट क्राइम)
गाजियाबाद।
निगम में फूल पूरी ताकत के साथ खिला है। 100 पार्षदों वाले सदन में 67 पार्षदों के साथ भाजपा मौजूद है। मेयर भाजपा की हैं और सरकार भी भाजपा की है। लेकिन इन सबके बावजूद ये हाल है कि भाजपा के पार्षद अपने वार्ड में एक लाईट के लिए इधर से उधर जा रहे हैं। कभी जोनल अधिकारी के पास तो कभी निगम के लाईट अधिकारी के पास। पार्षदों को जो कोटा दिया गया था वो 50 लाख से घटकर 30 लाख हो गया। हालांकि मेयर सुनीता दयाल पहले ही कह चुकी हैं कि वो इस मामले में कमिटेड हैं कि पार्षद कोटे के काम पहले कराये जायें। उन्होंने ये आदेश भी दे दिये हैं कि इन वार्डों के काम का वर्क आॅडर भी तैयार किया जाये। लेकिन भाजपा के पार्षद अब तंग आ चुके हैं और ना चाहते हुए भी उनकी जुबान मेयर के सामने खुली। भाजपा पार्षद राम निवास बंसल की माता जी का निधन हो गया था और रविवार को मेयर सुनीता दयाल राम निवास बंसल की माता जी की शोक सभा में पहुंची थी। उनके साथ डिप्टी मेयर राजीव शर्मा और पूर्व डिप्टी मेयर प्रवीण चौधरी भी मौजूद थे। यहां पर चर्चा विकास को लेकर चली और मेयर ने कहा कि पार्षद कोटे के काम शुरू कराये जा रहे हैं। अधिकारियों को आदेश दे दिया गया है कि कामों के वर्क आडॅर लगा दें। ये बात चल रही थी कि राम निवास बंसल ही बोले कि मेरे वार्ड में कूड़े का ढ़ेर लग गया है। मैं अपनी स्वर्गीय माता जी के शोक में 13 दिन से घर पर हूं और कूड़ा और ज्यादा बढ़ गया है। लाईटें भी ठीक नहीं हो पा रही हैं और नई लाईट तो लग ही नहीं रही है। जब यह चर्चा चल रही थी तो यहां पार्षद रवि भाटी भी मौजूद थे और उनके चाचा तथा पूर्व निगम कार्यकारिणी उपाध्यक्ष सरदार सिंह भाटी भी बैठे थे। यहां सरदार सिंह भाटी ने कहा कि वार्ड में लाईट ही नहीं है। सरदार सिंह भाटी ने जब बात रखी तो भाजपा पार्षद कालीचरण पहलवान भी बोल पड़े और उन्होंने कहा कि मेरे यहां तो काम ही नहीं हो रहे है। अब विकास की बात थी तो दिल की बात भाजपा महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान की जुबान पर भी आई। पप्पू पहलवान की पत्नी ओमवती पार्षद हैं लिहाजा पार्षद पति होेने के नाते विकास की जिम्मेदारी भी उन्हीं के कंधे पर है। पप्पू पहलवान ने लाईट का विषय उठाया और मेयर से कहा कि क्षेत्र में दिक्कत हो रही है। मेयर ने आश्वस्त किया कि जल्द ही इस समस्या का समाधान हो जायेगा। इस तरह से ये स्पष्ट हो गया कि पार्षद नहीं चाहते कि मेयर से सवाल जवाब किये जायें लेकिन जब साथ-साथ बैठे तो फिर ना चाहते हुए भी पार्षदों की जुबान खुल गई। मेयर ने आश्वस्त किया कि जल्द ही लाईट ठीक होंगी। यहां पर मेयर सुनीता दयाल को बैकअप देते हुए डिप्टी मेयर राजीव शर्मा मैदान में आये। उन्होंने कहा कि पहले जिस कंपनी को ठेका दिया था उसकी कॉस्ट बहुत ज्यादा आ रही थी। अब नगर निगम अपने संसाधनों से इस काम को करायेगा। बहरहाल पार्षदों की बात उनकी जुबान पर ना चाहते हुए भी आ भी गई।
—————