गाजियाबाद (करंट क्राइम)। लोकसभा में कभी लोकसभा सांसद जनरल वीके सिंह ने उन बिजली घर का फीता काटा था जिनके बारे में यह कहा गया था कि यह नो कट जोन में है। यह बताया गया ािा कि गाजियाबाद के इन इलाकों में बिजली नहीं जाएगी। लेकिन खबर का करंट यही है कि लोकसभा सांसद ने प्रदेश के बिजली मंत्री को बताया कि उनके संसदीय क्षेत्र की पांच विधानसभा क्षेत्रों में बिजली की हालत ठीक नहीं है। नए बिजली के खंभे और बिजली के तार लगाए जाने के काम लंबित है। ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत सुचारु रुप से नहीं हो रही है। ये सब बातें लोकसभा सांसद तथा केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा को कही है। जनरल वीके सिंह ने ऊर्जा मंत्री के लिखे पत्र में कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश विद्युत प्रदाय संहिता-2005 में संशोधन हेतु सुझाव देने के संबंध में 4 अगस्त को पत्र लिखा था। अब फिर से एक सितंबर को पत्र लिखकर रिमाइंड कराया है। बताया है कि मेरे संसदीय क्षेत्र में पांच विधानसभा निर्वासन क्षेत्र है। जिनमें लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद और धौलाना समावेशित है। इन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सुचारु रुप से नहीं हो रही है। स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत व रखरखाव आदि में लापरवाही बरती जा रही है। जिनका समाधान तत्काल किया जाना जनहित में वांछित है। जनरल वीके सिंह ने अपने पत्र में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री को यह भी लिखा कि इन सभी विधानसभा क्षेत्रों में बिजली की सेवाओं को सुचारु करने के लिए संबंधित को निर्देशित करें।
बॉक्स
सांसद ने कहा, शिकायतें जनता से प्राप्त हुई और जनता परेशान है
मामला राज्य सूची का है, मामला राज्य सरकार का है और शिकायतें केंद्र वालों को मिल रही है। बिजली का विषय राज्य सूची का विषय है। लेकिन जनता शायद राज्य सरकार के विधायकों को न कह कर केंद्र के मंत्री से निवारण चाहती है। लोकसभा सांसद तथा केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने ऊर्जा मंत्री के लिखे पत्र में कहा कि मेरी लोकसभा के सभी विधानसभा क्षेत्रों में बिजली विभाग से संबंधित कामों में देरी हो रही है और असंतोषजनक रुप से ढ़िलाई के चलते स्थानीय क्षेत्रवासियों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। जिसके कारण जनता में काफी रोष है। गर्मी के मौसम में जनता परेशान है। स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत व रखरखाव आदि में लापरवाही बरती जा रही है। जिसकी शिकायतें मुझे लगातार क्षेत्रीय जनता द्वारा प्राप्त हो रही है। जिनका समाधान तत्काल होना चाहिए।
यातायात पुलिस ने काटा चालान, हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने मचाया कोहराम
Ghaziabad: गाजियाबाद में हाल के एक घटनाक्रम ने यातायात और धार्मिक शब्दों के चालान पर हो रहे विवाद को फिर...
Discussion about this post