-दीपक भाटी, समाचार संपादक
क्यों कहा कहने वाले ने कि बागी होकर लड़े कई चेहरे जहां मना रहे
हैं दुख ? वही एक चुनाव हारा भगवा बागी है इस वक्त बहुत ज्यादा
खुश? कह रहा है वह हर किसी से अपने मन की बात ? राजनीति से
मैंने अपना सारा व्यापार कर लिया था खराब? जब से दिया है मैंने
व्यापार पर ध्यान? तब से लक्ष्मी जी है मेरे ऊपर मेहरबान? मैंने तो
खा ली है अभी से यह कसम, राजनीति को दूर से नमस्ते, ओ सनम
तेरी कसम?
क्यों कहा कहने वाले ने कि रूद्र सा प्रताप रखने वाले त्यागी जी ने इन
दिनों डाल दिया है लखनऊ में डेरा ? मगर बैठने वालों ने भी बैठा दिया
है इनकी मूवमेंट पर पहरा ? खास बात यह है कि पहरा बैठने वालों
की है पूरी तरह त्यागी जी को भी जानकारी ? वह लखनऊ में रहकर
गाजियाबाद की भविष्य वाली राजनीति का तैयार कर रहे हैं बेस ?
महानगर संगठन के प्रमुख पद पर देखना चाहते हैं वह अपना फेस?
क्यों कहा कहने वाले ने कि भाजपा में ही नहीं सपा में भी टिफिन
बैठकों का दौर चल रहा है जोरदार ? सुना है पार्टी के एक अध्यक्ष
संगठन के पदाधिकारी से टिफिन वाली फरमाइश करते हैं लगातार?
सजाते हैं वह संगठन के पदाधिकारी पर घर से बने हुए खाने से अपना
दस्तरखान? दावतों का दौर लगातार चल रहा है श्रीमान? हाल ही में
एक महासचिव ने किया है फूड वाली सप्लाई का आदान-प्रदान?
देखना अब ये है कि अगली बारी में आएगा किस पदाधिकारी का
नाम?
क्यों कहा कहने वाले ने कि बसपा के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र जाटव
लगातार कर रहे हैं निष्कासन के फरमान जारी? सुना है एक प्रवक्ता
की खत्म कर दी है उन्होंने पारी? उनकी इस अदाकारी पर उठाने
वाले उठा रहे हंै सवाल ? निष्कासन करना अच्छी बात है, कम से कम
एक दो चेहरों की जॉइनिंग भी तो कर दो सरकार? बहुत दिनों से खेल
रहे हो आप अध्यक्ष वाली पारी ? कम से कम इतना तो बता दो कि
अपने कार्यकाल में कितनी जॉइनिंग वाली विज्ञप्तियां अपने अखबार
वालों को की है जारी?
क्यों कहा कहने वाले ने कि बहुत दिनों बाद हमने देखा एक नजारा?
ताकतवर लेडी इस बार अकेले सामाजिक कार्यक्रम में पहुंची थी ?
यहां पर नहीं देख रहे थे जय और वीरू उनके साथ? जय पहले ही
कार्यक्रम में पहुंचे थे ? नहीं आए थे वह ताकतवर लेडी के साथ?
हमने देखा ताकतवर लेडी थी कार्यक्रम में मौजूद? बावजूद इसके
जय उनसे पहले ही उनको नमस्ते करके निकल गए ? क्या इसे माना
जाए दूरियों का सबूत?
क्यों कहा कहने वाले ने कि महानगर अध्यक्ष की घोषणा में न जाने
क्या आएगा भविष्य में ट्विस्ट ? घोषणा आज होगी या कल, यह
मामला अभी तक नहीं है फिक्स ? आज हो जाएगी तो फिर कर लेंगे
सब दावेदार खुद को रिलैक्स ? अगर नहीं हुई तो फिर 13 को तो
नहीं दिखाई देंगे इसके इफेक्ट? 14 सितंबर को हुई तो फिर सबकी
धड़कन बढ़ेगी श्रीमान? क्या हकीकत में कमांडर को गिμट मिलेगा
? क्योंकि इस दिन उनका बर्थडे है, जिन्हें कहा जाता है दोस्त आॅफ
पहलवान?
क्यों कहा कहने वाले ने कि अब यह इधर वाले मंत्री जी की है या कहीं
और के मंत्री की है बात? सुना है आजकल उनके प्रतिनिधि अधिकारियों
से मंत्री बनकर ही कर रहे हैं बात ? मिलाया था उन्होंने हाल ही में एक
कोतवाल को फोन? फोन पर उनकी खुद थी मंत्री वाली टोन?
कोतवाल कर रहे थे इस बात का कहीं पर जिक्र? कह रहे थे उनके
कहने पर तो हमने कम कर दिया? मगर वह खुद को मंत्री बता रहे
हैं इस बात की है हमको भी फिक्र ?
क्यों कहा कहने वाले ने कि सिर्फ मंत्री जी के प्रतिनिधि का ही नहीं है
खुद को मंत्री मानने वाला हाल? सुना है एक विधायक के प्रतिनिधि
भी कर रहे हैं कुछ इसी तरह का कमाल ? अपने किसी चेले को हाथ
में देकर फोन ? वह बजवाते हैं थानेदारों की रिंगटोन ? चेला थानेदार
से नमस्कार करके कराता है कुछ और ही एहसास? कहता है लाइन
पर रहिए, विधायक जी करना चाहते हैं आपसे बात?
क्यों कहा कहने वाले ने कि लोनी वाले कसाना जी और मावी जी ने
भी ठोकी है जिला अध्यक्ष वाली दावेदारी? मगर सुना है यहां पर फिर
भारी पड़ रही है उनकी दावेदारी पर क्रांतिकारी जनप्रतिनिधि की
पारी? हमेशा की तरह उन्होंने स्पिन, गुगली डालकर कर दिया है
इनको बोल्ड ? चर्चा यही है कि जब तक क्रांतिकारी जनप्रतिनिधि क्षेत्र
में एक्टिव हैं? तब तक उनकी फाइल हमेशा रहेगी फोल्ड?
क्यों कहा कहने वाले ने कि चौहान वाले वार्ड में लोग क्यों हो रहे हैं
हैरान? सुना है थोक के भाव वादे करने के बाद अब रμतार पड़ गई है
धीमी? अब कॉलोनी निवासी चाहते हैं स्थिति तो हो स्पष्ट? सड़क से
लेकर लाइट तक हो चुकी है फाइट? सुना है चुनाव के टाइम गारंटी
लेने वाले भगवा नेता जी को ढूंढ रहे हैं मोहल्ले वाले लेकर हाथ में
लाईट?
Discussion about this post