-दीपक भाटी, समाचार सम्पादक
क्यों कहा कहने वाले ने कि यह बात अभी अभी हुई है उजागर? गागर में सागर भरने
की तैयारी कर चुके हैं मिस्टर नागर? अब हमें पता नहीं यह रेड फेस मेन को है या
नहीं है जानकारी? जो हमें सूचना मिली है, मिस्टर नागर क्षेत्रीय टीम में आने के
प्रयास कर रहे हैं बहुत ही भारी? यह तो सभी जानते हैं कि मिस्टर नगर बहुत ही
शिद्दत से खेलते हैं आईस पाईस? जैसे ही मौका आता है वह दे देते हैं नामित वाले
स्टाइल में बड़ा वाला सरप्राइज?
क्यों कहा कहने वाले ने कि वैसे तो बहुत दिखाई देता है हमें पूरे लव से हिमांशु भैया
में जोश? मगर जिस बेंच पर लिखा था उनका नाम? उसे नाम को पुतवाकर किसी
ने किया था काम तमाम? इस मुद्दे पर सुनाई दी थी बहुत ही शिद्दत से उनकी और
उनके सुपुत्र की आवाज? मगर घटना के अगले ही दिन गुम हो गया शिकायत का
शोर? जनता जानना चाहती है कि मौजूदा पार्षद पर अभी है उन्हें शक? या उन्होंने
अपने हृदय के ऊपर पत्थर को लिया है रख?
क्यों कहा कहने वाले ने कि एक समय पूरी सुंदरता से मिस्टर भाटी ने दर्ज कराई थी
भाजपा में अपनी एंट्री? लग रहा था कि कुछ ही समय में भगवागढ़ में छाएगा उनका
नाम? मगर जैसे-जैसे समय बीतता गया, वैसे-वैसे गायब होता गया भाटी जी का
नाम? अब तो हमें होता भी नहीं है इस बात का एहसास? वह हकीकत में भगवा चोला
पहन कर चल रहे हैं? या फिर मन में कर रहे हैं किसी और की जिंदाबाद? जितनी
सुंदरता से आए थे, उतनी सुंदरता से खामोश हो गए हैं भाटी भाई साहब?
क्यों कहा कहने वाले ने कि यह सीन है गाजियाबाद का, नहीं है स्थान कुफरी? मैंने
अपने कानों से सुना, एक जनप्रतिनिधि ले रहे थे दूसरे जनप्रतिनिधि की तफरी? कह
रहे थे कि सामने वाला जनप्रतिनिधि देख रहा है मंत्री बनने के ख्वाब? न उन्हें जोरदार
भाषण देना आता है? ना करते हैं वह कोई तर्कशील बात? ऊपर से देख रहे हैं वह
इतने बड़े ख्वाब? अगर उन्हें हकीकत में मंत्री बना है तो अपने शब्दों में उन्हें जलानी
होगी आग? नहीं तो जो उनका मौजूदा स्टाइल है? उस पर ही टिके रहे तो, नहीं पूरा
होगा मंत्री बनने का ख्वाब?
क्यों कहा कहने वाले ने कि जब से भगवा चाचा के प्रिय मिस्टर जायसवाल आए हैं
कश्यप जी के साथ? तब से उनकी किस्मत के सितारे जगमगा रहे हैं बेहिसाब?
कश्यप जी के करीब रहकर लगातार बढ़ रहा है उनका कद?पहले मोर्चे के मीडिया
प्रभारी बने? फिर मंत्री जी के प्रतिनिधि बने?अब मिला है उन्हें डॉक्टरेट वाला
सम्मान? कहने वाले ने कहा,मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है, करते हो तुम
कन्हैया मेरा नाम हो रहा है?
क्यों कहा कहने वाले ने कि मिस्टर खोपड़ा के एनीमी ने कर दी है बड़ी घोषणा? कह
दिया है अपने खास लोगों से कि अगर यह शख्स संगठन में आया? तो फिर बदल
जाएगी मेरी योजना? अगर ऐसा हुआ, तो हो जाऊंगा मैं साइकिल पर सवार? बदल
जाएगा एक झटके में मेरा किरदार? कोई भी स्वीकार हो सकता है मुझको? मगर
संगठन में यह चेहरा नहीं होगा बिल्कुल भी स्वीकार?
क्यों कहा कहने वाले ने कि भगवा चौरसिया ने कराया किसको अपनी राजनीतिक
मंदी का एहसास? कहा मौजूदा हालातो में हमारा तो रस ही खत्म हो गया है साहब?
न जाने कब तक छाई रहेगी हमारे ऊपर यह मंदी? जिनके खोपड़े के अनुसार हम
राजनीति करते हैं? उनका भी लगभग चल रहा है संन्यास? भगवा चौरसिया ने कहा,
अगर हालात यही रहे और कोई परिवर्तन नहीं हुआ? तो समझ लो, फिर मिल जाएगा
हम सबको 3 साल का वनवास?
क्यों कहा कहने वाले ने कि एक बात चचार्ओं में चल रही है आजकल? जो शिद्दत से
नजर आते थे पार्टी की हर गतिविधि में? आजकल दर्शन नहीं दे रहे हैं कहीं पर भी
वह भगवा कमल? लगता है उनके दिल में लगी है कोई बात? जिसके दिल में हो
लोटस, वह अपनी सक्रियता इस तरह तो खत्म नहीं कर सकता साहब? लगता है
उन्होंने भी दे दिया है खुद को कुछ दिनों के लिए विश्राम? नए परिवर्तन की वह राह
देख रहे हैं? जैसे ही कुछ चेंज होगा, वैसे ही भगवा कमल दे देंगे सक्रियता का पैगाम?
क्यों कहा कहने वाले ने कि मैं देखता हूं जब भी उनकी सक्रियता और पार्षदों के साथ
खड़े रहने का जज्बा? तो मेरा दिल बार-बार है यह गीत गा रहा? हमारे भगवा
पहलवान भी हैं विकास कार्य से हारे हुए हमारे पार्षदों के लिए हारे का सहारा? जब
भी होते हैं पार्षदों के विपरीत हालात? वह मोर्चा लेते हुए नजर आते हैं उनके साथ?
फिर नहीं पड़ता है उन्हें महामंत्री होने से भी कोई फर्क? बहुत मुश्किल से मिलते हैं
ऐसे नेता? जो भविष्य के प्लस माइनस को साइड में रखते हुए रखते हैं मजबूती से
अपने तर्क?
क्यों कहा कहने वाले ने कि उस वार्ड में चल रही है बड़ी ही रोचक जंग? भाजपाई ने
विकास कराया है और भाजपाई की गली हो गई है तंग? सुना है किसी भी दिन
विकास को लेकर होनी है मोहल्ले में भगवा जंग? मामला पहुंचने वाला है मैडम के
पास? दोनों को ये लगता है कि वो हैं मैडम के खास? बतायी जाती है ये गोयल साहब
के वार्ड की बात? ये वो चेहरे हैं जो आजकल बिना मांगे दे रहे है ताकतवर लेडी
जनप्रतिनिधि को सुझाव?
Discussion about this post