गाजियाबाद: गाजियाबाद के विजय नगर में एक दुखद घटना ने वहाँ के लोगो को झकझोर कर रख दिया है। शावेज नाम के एक नाबालिग लड़के की मौत सिर्फ एक अच्छा इलाज न मिलने और आवारा कुत्ते के काटने से हो गयी। यह पहली घटना नहीं है, गाज़ियाबाद और नोएडा में आवारा कुत्तो के हमले से पहले भी कई बच्चे घायल हुए है ।
विजय नगर में चरण सिंह कॉलोनी में रहने वाले शावेज को एक महीने पहले एक पड़ोस में रहने वाले कुत्ते ने काट लिया था। उसने घर पर अपने माता पिता को डर की वजह से कुछ नहीं बताया।
लगभग पाँच दिन पहले, शावेज में खतरनाक लक्षण दिखाई देने लगे। उसके मुँह से लगातार लार टपक रही थी और पानी से डर लग रहा था वो अँधेरे में रहने लगा था। उनकी शारीरिक बनावट में भी चिंताजनक परिवर्तन आ गए थे। इन घटनाक्रमों से बेहद परेशान परिवार के सदस्यों ने शावेज से बातचीत की तो कुत्ते के काटने की घटना का खुलासा हुआ।
शावेज की जान बचाने के लिए परिवारवालों ने हर जगह उसको लेकर घूमे। उन्होंने गाजियाबाद जिला एमएम अस्पताल, मेरठ के अस्पतालों और दिल्ली में जीटीबी और एम्स जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में दिखाया। चौंकाने वाली बात यह है की इनमे से किसी भी अस्पताल में उसको ठीक इलाज नहीं दिया गया। अपने पिता की गोद में मासूम ने एम्बुलेंस में ही दम तोड़ दिया।
यह घटना भविष्य में इसी तरह की घटनाओं की रोकथाम और प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती है। एक तो आवारा कुत्तो का प्रबंध न होना ऊपर से अच्छा इलाज नहीं मिलना वाकई में समाज के रवैये पर एक प्रश्नचिन्ह लगाता है। अब शावेज के परिजनों ने प्रशासन से करवाई की मांग की है और यह भी सुनिश्चित करने को कहा है की भविष्य में कोई परिवार अपना बच्चा ऐसे न खोये।
Discussion about this post