इस्कॉन टेंपल राजनगर में हजारों लोगों ने किए बंसी वाले के दर्शन
सांसद, विधायक, मंत्री, डीएम, डीसीपी और गणमान्यों ने किया अभिनंदन
गाजियाबाद , (करंट क्राइम): गुरुवार को सुबह से लेकर रात 12 बजे तक मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण की जय- जयकार होती रही। रात 12 बजाते ही शहर के सभी बड़े और छोटे मंदिरों में लड्डू गोपाल के जन्मोत्सव की धूम देखी गई। तो सुबह से ही इस्कॉन मंदिर राजनगर में भक्तों का भारी सैलाब देखने को मिला। देर रात तक बंसी वाले की पूजा अर्चना में भक्ति दिखाई दी। तो हर तरफ माखन चोर की भक्ति का शोर सुनाई दे रहा था। इस दौरान शहर के सभी प्राचीन और विशाल मंदिरों में विशेष सजावट और सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। इस्कॉन मंदिर में जहां सांसद जनरल वीके सिंह ने पूजा अर्चना की, साथ ही सांसद अनिल अग्रवाल, यूपी सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप, तो वहीं विधायक अजीत पाल त्यागी, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, पुलिस के अधिकारियों से लेकर एडीएम प्रशासन गंभीर सिंह, एसडीएम सदर और अन्य पुलिस- प्रशासन के अधिकारियों ने भगवान कृष्ण जन्मोत्सव पर उनका पूजन और वंदन किया। इस दौरान मंदिर समिति और आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने आए अतिथियों को प्रसाद वितरित और उनका सम्मान भी किया। इस दौरान कवि नगर एल- ब्लॉक स्थित मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई। तो वहीं सी-ब्लॉक कवि नगर स्थित स्वयंभू शिव मंदिर में भी भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम और उमंग के साथ मनाया गया। राजनगर स्थित सनातन धर्म मंदिर में देर रात तक माखन चोर की पूजा अर्चना का कार्यक्रम चल। तो वहीं गोविंदपुरम कमर्शियल एरिया में बने मंदिर में भी भक्तों ने भजन और कीर्तन के जरिए लड्डू गोपाल के जन्मोत्सव तक महफिल सजाए रखी।
विशेष फूलों से की गई इस्कॉन मंदिर में सजावट
राजनगर स्थित इस्कॉन मंदिर को कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विशेष रूप से सजाया गया। यहां देशी और विदेशी फूलों से सजावट की गई। तो इस्कॉन मंदिर की भव्यता को और ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए कोलकाता और जयपुर से खास कारीगर आए थे। जिन्होंने यह सजावट की, यहां भगवान लड्डू गोपाल को दूध, घी, शहद, गंगाजल और विशेष अभिषेक किया गया। तो उनको 56 भोग का प्रसाद भी चढ़ाया गया। इस दौरान हजारों की संख्या में सुबह से लेकर देर रात तक कृष्ण भक्तों ने भगवान श्री कृष्ण, राधा-रानी और इस्कॉन मंदिर में दर्शन किए। इस दौरान आयोजन समिति की तरफ से संजीव गुप्ता और मंदिर समिति के प्रभु सुरेश्वरदस ने आए अतिथियों और गणमान्य लोगों को प्रसाद और पुष्प के साथ ही उनका स्वागत भी किया।
रात 12 बचते ही लगे हरे कृष्णा, हरे कृष्णा के जयकारे
लड्डू भगवान का जैसे ही रात 12 बजे जन्म हुआ, तो इस्कॉन मंदिर का पूरा नजारा ही बदल गया। तो वहीं अलग-अलग मंदिरों, कॉलोनियों और सोसाइटियों में रहने वाले लोगों ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के अवसर पर रंग बिरंगी रोशनी से सजावट की। तो देर रात आतिशबाजी भी लोगों ने की। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के अवसर पर उनको छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया गया। लोगों ने घरों में पंजीरी, पंचामृत और पंच मेवों का भोग लगाकर प्रभु आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान रात 120 बजाते ही हरे कृष्णा- हरे कृष्णा के जयकारे भी लगाए गए।
पुलिस लाइन में आयोजित हुआ कार्यक्रम
जन्माष्टमी के अवसर पर पुलिस लाइन स्थित पुलिस मॉडल स्कूल में जन्माष्टमी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां बाल कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और झांकी प्रदर्शित की। इस दौरान पुलिस आयुक्त अजय मिश्रा, एडिशनल सीपी दिनेश कुमार पी, डीसीपी ग्रामीण विवेक चंद्र यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे और पूजा अर्चना की। वहीं पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत आने वाले कवि नगर थाने, सिहानी गेट, नंदग्राम, इंदिरापुरम, कौशांबी ,साहिबाबाद, मोदीनगर, मधुबन बापू धाम, मुरादनगर, वेव सिटी, क्रॉसिंग रिपब्लिक, अंकुर विहार, शालीमार गार्डन, लिंक रोड, विजयनगर, लोनी और निवाड़ी थाने में देर रात कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर भजन और कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति पर पुलिसकर्मियों को प्रसाद भी वितरित किया गया।
मंदिरों में रहे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सुरक्षा का भी ध्यान रखा गया। साथ ही इस्कॉन मंदिर में बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। खुद पुलिस के अधिकारियों ने यहां पहुंचकर सुरक्षा का हाल जाना और दर्शन भी किया। इस दौरान डीसीपी सिटी जोन निपुण अग्रवाल, कवि नगर एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव, थाना प्रभारी कवि नगर योगेंद्र मलिक, इंस्पेक्टर गिरीश जोशी, एलआईयू और अन्य थानों के पुलिस बल ने यहां देर रात तक कमान संभाले रखी। साथ ही सभी प्रमुख मंदिरों पर दमकल और बाम निरोधक दस्त की टीमों ने भी निरीक्षण किया।
एल्डिको आमंत्रण सोसाइटी के दूसरी बार अध्यक्ष बने निखिल, कार्यकारिणी में इन लोगों को मिली जिम्मेदारी
गौतम बुद्ध नगर: शहर की सेक्टर-119 स्थित एल्डिको आमंत्रण सोसाइटी के एओए बोर्ड चुनाव में निखिल सिंघल ने दूसरी बार...
Discussion about this post