वरिष्ठ संवाददाता (करंट क्राइम)
गाजियाबाद।
कविनगर की श्रीधार्मिक रामलीला समिति, कविनगर के तत्वाधान में होने वाले रामलीला महोत्सव का शुभारंभ भूमि पूजन के साथ होगा। कविनगर रामलीला समिति के अध्यक्ष ललित जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 सितम्बर को रामलीला महोत्सव का शुभांरभ सुबह 11 बजे भूमि पूजन समारोह के साथ शुरू होगा। इस अवसर पर रामलीला समिति के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ शहर के प्रतिष्ठित लोग भी मौजूद रहेगें। सभी की मौजूदगी में भूमि पूजन के साथ रामलीला महोत्सव शुरू होगा। भूमि पूजन की पावन परम्परा का पालन करते हुए रामलीला समिति के सभी पदाधिकारी भूमि पूजन में आने वाले अतिथियों का स्वागत करेंगे। इसके उपरान्त भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई है।
केरल चौंकाने वाला: सेना के जवान को बांध दिया गया
केरल: पुलिस अधिकारियों द्वारा भारतीय सेना के जवान और उसके भाई की पिटाई केरल के मनगढ़ंत कसरगोड़ जिले में एक...
Discussion about this post