गाजियाबाद, करंट क्राइम । गाजियाबाद बार एसोसिएशन ने अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में सोमवार को भी कार्य बहिष्कार किया गया है। इस दौरान बार एसोसिएशन गाजियाबाद के बैनर तले बड़ी संख्या में अधिवक्ता एकत्रित हुए और पुलिस व प्रदेश सरकार से पुलिसकर्मियों को निलंबित किए जाने की मांग की है। इसके साथ ही अधिवक्ताओं के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट भी जल्द से जल्द बनाए जाने की मांग को अधिवक्ताओं ने बुलंद किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने हापुड़ बार एसोसिएशन का समर्थन किया और कहा कि जब तक पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं होती तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी। बार एसोसिएशन गाजियाबाद के अध्यक्ष राकेश त्यागी कैली ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 22 जिलों की बार एसोसिएशन इस हड़ताल के समर्थन में है। वहीं बार सचिव स्नेह त्यागी ने भी कहा है कि अधिवक्ता जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती है तब तक कम पर नहीं लौटेंगे।
बीते 12 दिन से बंद है गाजियाबाद कचहरी
अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में गाजियाबाद में बीते 12 दिनों से कचहरी बंद चल रही है। सोमवार को भी बार एसोसिएशन गाजियाबाद ने अधिवक्ताओं के साथ हुए दुर्व्यवहार का विरोध करते हुए आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की और हड़ताल की। इस दौरान बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ता एकत्रित हुए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इस मामले में सरकार से जल्द ही एक्शन लेने के लिए भी बार ने एक पत्र लखनऊ को भेजा है। बता दें कि 29 अगस्त को हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में गाजियाबाद बार एसोसिएशन लगातार कार्य बहिष्कार पर है और हड़ताल का असर यह है कि रोजाना का कचहरी का कामकाज प्रभावित हो रहा है।