गाजियाबाद करंट क्राइम। यदि सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही आपको पुराने बस अड्डे से मिलने वाली बसों में सफर करने के लिए न्यू हिंडन विहार जाना पड़ेगा। गौरतलब है कि रोडवेज के पुराने बस अड्डे को एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाया जा रहा है। इस बस अड्डे का आधुनिकरण कर एयरपोर्ट पर मिलने वाली सभी सुविधाओं से लैस किया जाएगा। जब तक बस अड्डे का निर्माण होगा तब तक के लिए बस अड्डे को शिफ्ट करना होगा। अब पुराने बस अड्डे को इंदिरा प्रियदर्शनी पार्क के सामने न्यू हिंडन विहार में शिफ्ट किया जा रहा है। यह जमीन नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। नगर निगम ने जमीन का सर्वे कर रोडवेज को अगले दो से तीन वर्ष के लिए दे दी है।
गौरतलब है कि नगर निगम द्वारा रोडवेज को अस्थाई बस अड्डा बनाने के लिए न्यू हिंडन विहार में करीब दस हजार वर्ग मीटर जमीन दी गई है। नगर निगम के प्रॉपर्टी विभाग की टीम द्वारा जमीन का सर्वे कर लिया गया है। न्यू हिंंडन विहार में नगर निगम की करीब 10 हजार 200 वर्ग मीटर जमीन खाली पड़ी है। यह जमीन हिंडन नदी के पुल से करीब 300 मीटर आगे है। इसी जमीन पर रोडवेज अगले दो से तीन वर्ष तक अस्थाई बस अड्डा बनाएगा।
बता दें कि पूर्व में नगर निगम से जमीन लेने के लिए रोडवेज के आरएम केसरी नंदन चौधरी की ओर से पत्र लिखा गया था। इस मामले में यूपी सरकार की ओर से भी रोडवेज को अस्थाई तौर पर बस अड्डा बनाने के लिए जमीन दिलवाने के लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखा गया था। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने नगरायुक्त को पत्र लिखकर रोडवेज को जमीन आवंटित करने के लिए कहा गया था। नगर निगम के संपत्ति प्रभारी व अपर नगरायुक्त अरुण कुमार यादव ने बताया कि रोडवेज प्रशासन ने जमीन की मांग की थी, उस जमीन का सर्वे कराने के बाद रोडवेज प्रशासन को दे दी गई है। इस जमीन पर पुराने बस अड्डे की रोडवेज की बसों का संचालन शिफ्ट किया जाएगा।
पीपीपी मॉडल पर होगा पुराने बस अड्डे का निर्माण
पुराने बस अड्डे की करीब 10 हजार 500 वर्ग मीटर जमीन पर एयरपोर्ट की तर्ज पर मॉडर्न बस अड्डा बनाया जायेगा। इसके लिए परिवहन निगम ने ओमेक्स लिमिटेड कंपनी से लेटर आफ इंटरेस्ट साइन किया है। कंपनी ने सर्वे कर लिया है। बस अड्डे का निर्माण पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर होगा। उम्मीद है कि पुराना बस अड्डा का निर्माण नवंबर से शुरू हो जाएगा।
यात्रियों को मिलेंगी तमाम सुविधाएं
एयरपोर्ट की तर्ज पर पुराने बस अड्डे का निर्माण किया जा रहा है। बस अड्डे पर यात्रियों को वो सभी सुविधाएं मिलेंगी जो एयरपोर्ट पर मिलती है। बस अड्डे पर यात्रियों के आराम के लिए कमरे, कैफेटेरिया, एटीएम, कैंटीन, पार्किंग, दुकानें होंगी।