वरिष्ठ संवाददाता
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। देश की सीमाओं से बाहर जाकर युद्ध के माहौल में देश के छात्रों को बचाकर लाने की बात हो या फिर अरब देश में जाकर मजदूरों को सुरक्षित लाना हो। देश के प्रधानमंत्री का भरोसा गाजियाबाद के लोकसभा सांसद और केन्द्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह पर ही रहता है। एक बार फिर से इस खबर की तस्दीक हुई है और ये तय हो गया है कि भरोसे के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नजदीक गाजियाबाद के लोकसभा सांसद जनरल वीके सिंह हैं। गाजियाबाद के लिए ये गौरव और गर्व की बात है कि यहां के लोकसभा सांसद उस सम्मेलन में दुनिया के सबसे ताकतवर देश कहे जाने वाले अमेरिका के राष्टÑपति के स्वागत में मौजूद रहे हैं जिसे जी-20 समिट कहा जाता है। जब जी-20 समिट पर पूरे विश्व की नजर रहेगी। यहां कई देशों के राष्टÑाध्यक्ष आ रहे हैं तब इस कार्यक्रम का एक-एक लम्हा एक्सक्लूसिव रहेगा। ऐसे में गाजियाबाद से एक चेहरा ऐसा रहेगा जिसे पूरा विश्व देखेगा। ये चेहरा गाजियाबाद के लोकसभा सांसद जनरल वीके सिंह का है। वह अमेरिका के राष्टÑपति सहित कई अन्य देशों के राष्टÑाध्यक्षों को रिसीव करेंगे। गाजियाबाद के लिए गौरव की बात है कि यहां के लोकसभा सांसद पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भरोसा जताया है।
8 सितम्बर को करेंगे अमेरिका के राष्टÑपति जो बाईडेन को रिसीव
जी-20 शिखर सम्मेलन में विदेशी प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए राष्ट्रीय राजधानी को शाही व भव्य तरीके से सजाया गया है। ऐसे में केंद्र सरकार ने गणमान्य व्यक्तियों के स्वागत के लिए विभिन्न केंद्रीय राज्य मंत्रियों को जिम्मेदारियां सौंपी हैं। इसमें गाजियाबाद के लोकसभा सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. वी.के. सिंह 8 सितंबर को नई दिल्ली एयरपोर्ट पर अमेरिका के राष्ट्रपति श्री जो बाइडेन को रिसीव करेंगे।
चीन और आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से लेकर इजिप्ट के राष्टÑपति को करेंगे सी-आॅफ
जनरल वीके सिंह 8 सितंबर को ही चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग को रिसीव करेंगे। इस शिखर सम्मेलन की समाप्ति के बाद 10 सितंबर को केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह इजिप्ट के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी व आॅस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस को सी आॅफ करेंगे। जी-20 शिखर सम्मेलन में आये सभी महमानों की स्वागत से लेकर उनकी विदाई तक केंद्र सरकार की सभी तैयारी हो चुकी है। यह सम्मेलन नए भारत के संकल्पों की उड़ान और विश्व मे सशक्त भारत की पहचान है। जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले देशों में नाइजीरिया, अर्जेंटीना, इटली, एयू (कॉमरोस द्वारा प्रतिनिधित्व), बांग्लादेश, यूनाइटेड किंगडम, जापान, सऊदी अरब, कोरिया गणराज्य, मिस्र, आॅस्ट्रेलिया, संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, चीन, संयुक्त अरब अमीरात, ब्राजील, इंडोनेशिया, तुर्की स्पेन, जर्मनी, फ्रांस, मॉरीशस, यूरोपीय संघ और सिंगापुर और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।
पूर्व मेयर अशु वर्मा ने भी गर्व के इस पल को किया है शेयर
पूर्व मेयर अशु वर्मा ने भी गाजियाबाद के लिए गर्व बने इस पल को शेयर किया। उन्होंने भी अपनी पोस्ट के जरिए ये बताया कि जी-20 सम्मेलन में अमेरिका के राष्टÑपति आयेंगे और प्रधानमंत्री की ओर से गाजियाबाद के लोकसभा सांसद जनरल वीके सिंह उन्हें रिसीव करेंगे। पूर्व मेयर अशु वर्मा ने इस पल को अपनी पोस्ट के जरिए शेयर किया। उन्होंने कम शब्दों में ये बता दिया है कि यह उपलब्धि गाजियाबाद के लिए भी है कि देश के चुनिंदा सांसदों में उनके सांसद को यह स्थान मिला है।
हम सबके लिए है यह गौरव की बात – राजा वर्मा
भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजा वर्मा ने अमेरिका के राष्टÑपति जो बाईडेन का 8 सितम्बर को दिल्ली एयरपोर्ट पर जनरल वीके सिंह द्वारा स्वागत करने फिर 8 सितम्बर को ही चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग को रिसीव करने के पल को गाजियाबाद के गौरव की बात बताया। 10 सितम्बर को शिखर सम्मेलन की समाप्ति के बाद जनरल वीके सिंह इजिप्ट के राष्टÑपति अब्देल फतह अल सीसी व आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस को सी-ऑफ करेंगे। गाजियाबाद के सभी लोगों के लिए ये एक गर्व करने का विषय है कि उन्होंने एक ऐसे महान व्यक्ति को लोकसभा सांसद के रूप में चुना है जिसे सरकार ने सभी सांसदों में उस सांसद के रूप में चुना है जो कई देशों के राष्टÑाध्यक्षों को रिसीव तथा सी-ऑफ करेंगे।