प्रभारी के लिए खतरे की घंटी है रैंकिंग रिपोर्ट
गाजियाबाद, (करंट क्राइम) । पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम गाजियाबाद में जहां पुलिसकर्मियों की वर्किंग में सुधार और उनकी रैंकिंग पर जोर दिया जा रहा है। तो वहीं अपराध नियंत्रण से लेकर पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाई जा रही नई योजनाओं को भी वर्किंग और रैंकिंग का आधार बनाया जा रहा है। साथ ही थाना प्रभारी और उनके एसीपी पर्यवेक्षक से लेकर डीसीपी स्तर के अधिकारियों की प्लानिंग भी वर्किंग का हिस्सा बनती जा रही है। पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद में अगस्त माह की रैंकिंग जारी कर दी गई है, जिसमें जो थाने पिछली बार बेहतर प्रदर्शन कर रहे थे, इस बार उनकी रैंकिंग में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं मसूरी, निवाड़ी, लिंक रोड, भोजपुर और थाना सिहानी गेट टॉप फाइव में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। तो वर्किंग में थाना कौशांबी, साहिबाबाद, विजयनगर और घंटाघर कोतवाली की स्थिति ठीक नहीं बताई जा रही है। आने वाले दिनों में थाना प्रभारी की इस रैंकिंग का असर लोकल तबादला लिस्ट पर भी देखने को मिल सकता है। पुलिस कमिश्नरेट के सूत्र बता रहे हैं कि देहात के थानों की रैंकिंग में एक बार फिर सुधार देखने को मिला है।
टॉप 10 में हैं कमिश्नरेट के यह थाने
थाना प्रभारी को अब अपनी वर्किंग के जरिए ही अपनी सीट बचानी होगी। ऐसा संकेत बीते दिनों पुलिस कमिश्नरेट में दिए गए हैं। अगस्त माह की रैंकिंग बता रही है कि मसूरी, निवाड़ी, लिंक रोड और भोजपुर के थाना प्रभारी की रैंकिंग बेहद शानदार रही है। उन्होंने 90 में 90 अंक हासिल किए हैं, तो वहीं थाना सिहानी गेट पुलिस ने चंद्र घंटे में कई सनसनीखेज वारदातों का खुलासा करते हुए अपना पांचवा नंबर हासिल किया है। थाने को 90 में 89 नंबर हासिल हुए हैं, टॉप फाइव में देहात के तीन थाने शामिल हैं जबकि सिटी और ट्रांस हिंडन का एक-एक थाना की इसमें जगह बना पाया है।
अंतिम तीन में रहा कौशांबी, साहिबाबाद और विजयनगर थाना
थाना प्रभारी की वर्किंग और उनका वर्किंग स्टाइल रैंकिंग का आधार बन रहा है, तो वहीं सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियानों में लोकल पुलिस और इनामी बदमाश से लेकर त्वरित कार्रवाई बता रही है कि इस बार की अगस्त माह वाली रैंकिंग में कौशांबी थाना जहां 23 नंबर पर रहा है। तो वहीं साहिबाबाद थाने की रैंकिंग भी 22वें नंबर पर रही और सिटी के अंतर्गत का थाना विजयनगर 2 वे नंबर पर रहा। रैंकिंग के अनुसार इनका 78,80 और 81 अंक प्राप्त हुए हैं।
टॉप 10 में देहात के पांच, सिटी के दो और ट्रांस हिंडन के तीन थाने
पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत जो अगस्त माह की रैंकिंग जारी की गई है, उसमें मसूरी, निवाड़ी, लिंक रोड, भोजपुर, सिहानी गेट, वेव सिटी, खोड़ा, नंदग्राम, टीलामोड़ और मोदीनगर थाने का नाम शामिल है। जिसमें देहात जोन के अंतर्गत आने वाले मसूरी, निवाड़ी, भोजपुर, मोदीनगर और वेव सिटी ने जगह बनाई है। तो सिटी जोन के सिहानी गेट और नंदग्राम का नाम शामिल है। वहीं ट्रांस हिंडन के अंतर्गत आने वाले लिंक रोड, टीलामोड़ और खोड़ा भी इस टॉप 10 की लिस्ट में शामिल हैं।
—-
देहात ने दिखाया जोर, तो नंदग्राम सर्किल का दिखा शोर
पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम गाजियाबाद के अंतर्गत अगस्त माह की रैंकिंग में जहां देहात के पांच थानों का जोर दिख रहा है। तो इसके पीछे का श्रेय डीसीपी ग्रामीण जोन विवेक चंद यादव की वर्किंग और पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियानों का फोकस बताया जा रहा है। वहीं सिटी जोन के अंतर्गत नंदग्राम सर्किल के अंदर शामिल नंदग्राम और सिहानी गेट थाना टॉप 10 में शामिल है। यहां के एसीपी रवि सिंह है और डीसीपी सिटी जोन के रूप में निपुण अग्रवाल यहां की कमान संभालते हैं।
—