गाजियाबाद, करंट क्राइम :
मधुबन बापूधाम थाना पुलिस ने चोरी के अलग ही मामले का खुलासा किया है। इसमें पुलिस ने एक लिटिल चोर को गिरफ्तार किया है। खास बात यह है कि पुलिस ने इस घटना को तीन दिन के अंदर वर्कआउट किया है और आरोपी से घर से चोरी किए गए एप्पल कंपनी के सभी सामान को बरामद कर लिया है । एसीपी कवि नगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया है कि आरोपी नाबालिक है और वह पूर्व में भी एक मामले में दबोचा गया था। पुलिस ने उससे एक एप्पल कंपनी का लैपटॉप, एक एप्पल कंपनी के काले रंग का आईपैड, एक काले रंग की रिस्ट वॉच, एप्पल कंपनी के सफेद रंग के औपैड्स प्रो, एक एप्पल आईफोन, एक वनप्लस मोबाइल, सफेद रंग का एप्पल का चार्जर, काले रंग चार्जर, यूएसबी डाटा केबल और एक टी-शर्ट बरामद की है।
—-
घर में मौजूद था परिवार और लिटिल चोर ने कर दिया था लाखों के समान पर हाथ साफ
एसीपी कवि नगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि जिस बाल अपराधी को सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ में सबूत के आधार पर हिरासत में लिया गया उसने बड़ी ही चालाकी से ई ब्लॉक स्वर्ण जयंतीपुरम में रहने वाले नरेंद्र सिंह राणा के मकान को निशाना बनाया था। उनके बेडरूम से लेकर ड्राइंग रूम और उनके बेटे अभय राणा के कमरे से लेकर अन्य कमरों में घंटे तक मौजूद रहकर केवल एप्पल कंपनी के समान पर हाथ साफ किया था। पुलिस ने आरोपी से घर से चुराया गया सभी माल बरामद कर लिया है। आरोपी बाल अपराधी असम का मूल निवासी है लेकिन गाजियाबाद में लंबे समय से रह रहा है।
—-
समान नहीं बेंच पाया था आरोपी
पुलिस ने जिस बाल अपराधी को दबोचा है उसके पास से नरेंद्र राणा के घर से चोरी किया गया एप्पल कंपनी का सभी सामान बरामद हो गया है। पुलिस का मानना है कि वह आभूषण और कैश पर हाथ साफ नहीं कर पाया इसीलिए उसने इस सामान को टारगेट किया और इस सामान को वह बेंच नहीं पाया था। जिस वजह से पुलिस को इस पूरे मामले में शत प्रतिशत बरामदगी हो गई है।