गाजियाबाद, (करंट क्राइम) । कमिश्नरेट सिस्टम बनने के बाद जहां पुलिसकर्मियों की संख्या में इजफा हुआ है, तो वहीं आईपीएस से लेकर पीपीएस अधिकारियों की संख्या भी बढ़ गई है। बावजूद इसके कमिश्नरेट सिस्टम में चोरी, लूट और साइबर क्राइम का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बीते एक सप्ताह की बात की जाए तो कमिश्नरेट सिस्टम गाजियाबाद के अंतर्गत आने वाले सिटी जोन से लेकर ट्रांस हिंडन और देहात जोन में एक के बाद एक चोरी और ठगी की वारदातों ने कमिश्नरेट पुलिस का ब्लडप्रेशर बढ़ाने का काम किया है। वहीं आने वाला समय त्यौहारी सीजन का है। ऐसे में पुलिस बल मेलों, बाजारों और बड़े आयोजनों में व्यस्त हो जाएगी। ऐसे में सुरक्षा और पुलिसिंग की व्यवस्था को मजबूत बनाने का प्लान कितना सफल होता है यह भी देखना दिलचस्प होगा। बीते एक सप्ताह के दौरान जहां चोरी के मामलों में वृद्धि हुई है, तो वहीं ठगों ने भी लोगों की गाढ़ी कमाई पर जमकर ढाका डालने का काम किया है। हर थाने में भले साइबर इंस्पेक्टर से लेकर साइबर हेल्प डेस्क को अमलीजामा पहनाने का काम हुआ हो पर क्राइम के ग्राफ को लेकर अभी कोई लगाम नहीं लगाई जा पाई है।
चोरी और लूट ने बढ़ाया क्राइम का ग्राफ
- 30 सितंबर को मोदीनगर में शिक्षक के घर लाखों की चोरी की वारदात हुई।
- वहीं निवाड़ी में बंदूक की नोक पर युवक से बाइक लूट और नदकी भी लुटेरे ले गए।
- विजयनगर उद्योग मंत्रालय के सलाहकार के घर से भी चोरों ने लाखों की कीमती जेवरों पर हाथ साफ कर दिया।
1 अक्टूबर
एक्सप्रेस-वे पर तीन बदमाशों ने पिकअप और तीन लाख की नकदी लूटी।
विजयनगर में चोरों ने पहले घर में शराब पी और लॉबी से गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
साथ ही पांच अलग-अलग लोगों के साथ लगभग 40 लाख रुपए की ठगी की वारदात को भी साइबर ठगों ने अंजाम दिया।
14 लाख रुपए की चोरी की वारदात भोजपुर थानाक्षेत्र में हुई।
वहीं दुकानदारों से मोबाइल चोरों ने कीमती मोबाइल पर हाथ साफ किया।
3 अक्टूबर
अधिवक्ता पर गोली चलाकर साहिबाबाद थानाक्षेत्र में बदमाशों ने सोने की चैन और 45 हजार4 अक्टूबर
मोदीनगर में सरकारी जमीन पर मकान बना लिया और ठगों लाखों में बेचकर चूना लगाया।
5 अक्टूबर
मोदीनगर काउंटर से रकम निकालने का दौरान शातिर ठाकुर 20 हजार का चूना लगा दिया।
6 अक्टूबर
= साइबर ठगों ने इंदिरापुरम इलाके में रहने वाले लोगों को टास्क और एफडी खोलने के नाम पर लगभग साढ़े 15 लाख रुपए का चूना लगाया।
= तो वहीं एमसीडी में नौकरी दिलाने के नाम पर आठ लाख रुपये की ठगी का मामला भी सामने आया।
7 अक्टूबर
= साइबर ठगों ने रकम दुगनी करने के नाम पर लगभग 9 लाख रुपए की रकम ठग ली।
शहर से लेकर देहात तक फैला है चोरों का नेटवर्क
मौसम में परिवर्तन होना शुरू हो गया है और मौसम के परिवर्तन का असर चोरी की वारदातों पर साफ नजर आने लगा है। शहर से लेकर देहात और देहात से लेकर ट्रांस हिंडन जोन के अंतर्गत आने वाली हाईराइज सोसायटियों और मोहल्ले में अब चोरी की वारदातें बढ़ गई हैं। रात के अंधेरे में चोर लोगों के माल पर हाथ साफ करके नौ दो ग्यारह हो जा रहे हैं और पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी होने का दावा कर रही है।
रुपए लूटे।
Discussion about this post