वरिष्ठ संवाददाता (करंट क्राइम)
गाजियाबाद।
नगर निगम की पहली बोर्ड बैठक मंगलवार को होगी। बोर्ड बैठक को लेकर निगम अधिकारी पूरी तैयारी कर चुके हैं। बोर्ड बैठक का एजेंडा पार्षदों को भिजवाया जा चुका है। इस बोर्ड बैठक में पार्षद कोटे के विकास कार्य स्वीकृत होने है। लेकिन पहली बोर्ड बैठक ही हंगामेदार होने के आसार है। नगर निगम में इस समय वैसे भी सबकुछ शांत नहीं चल रहा है। उथल-पुथल दोनों ओर से चल रही है। मेयर इन दिनों अपने क्रान्तिकारी स्टाईल में है। मेयर कभी छापा मारती हैं तो कभी लैटर लिखती हैं। निगम के अफसर और बाबू भी फाईल को लेकर अपडेट चल रहे हैं और पूरे मैटर को समझकर फाईल को मेंनटेन कर रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि निगम की मंगल को होने वाली बोर्ड बैठक में दंगल हो सकता है। दो अधिकारी पार्षदों के निशाने पर हैं। पार्षदों की एक लॉबी ने पूरी तरह से निगम के इन दोनों अधिकारियों के खिलाफ प्रस्ताव लाने की तैयारी कर ली है। सूत्र बताते हैं कि निगम की बैठक में निगम के दो अधिकारियों के खिलाफ सर्वसम्मति से प्रस्ताव आयेगा। इस प्रस्ताव में इन दोनों अधिकारियों के अधिकार सीज कराने की मांग रखी जायेगी और जो काम केन्द्र सरकार की योजना से हो रहे हैं उनकी जांच केन्द्रीय एजेंसी से कराने की मांग होगी। इसके अलावा प्रस्ताव में यह भी रखा जायेगा कि जब तक जांच पूरी ना हो जाये तब तक इन दोनों अधिकारियों द्वारा कराये जाने वाले कार्य शासन स्तर से कराये जायें। सूत्र बताते हैं कि दोनों अधिकारियों को निगम के सदन में घेरने की तैयारी हो चुकी है।
सुपारी देकर मिली जान लेने की धमकी; क्या शराब थी वजह?
Ghaziabad: गाजियाबाद में एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां सोसाइटी के अध्यक्ष को सुपारी देने और हत्या करने की...
Discussion about this post