गाजियाबाद, करंट क्राइम :
क्राइम ब्रांच की टीम ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पूर्व साथियों को इंदिरापुरम इलाके से पहले ही पुलिस गिरफ्तार करते हुए जेल भेज चुकी है। पुलिस ने इस मामले में सुनील उर्फ काला निवासी बुद्ध विहार दिल्ली और आस मोहम्मद उर्फ आंसू निवासी बागपत को दबोचा है। इनके पास से पुलिस ने आठ वाहन बरामद किए हैं। जिसमें से चार वाहनों को पुलिस ने कनेक्ट कर लिया है। एडिशनल सीपी दिनेश कुमार पी ने जानकारी दी है कि वाहन चोरों का यह गिरोह दिल्ली-एनसीआर में लंबे समय से एक्टिव था और वाहनों को चोरी करने के लिए यह पहले उसका बारकोड ट्रेस करते थे। फिर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के जरिए की तैयार करते थे और वाहन चोरी करके मौके से फरार हो जाते थे। इनके कई पूर्व साथी पकड़े जा चुके हैं। सुनील जहां 12 सालों तक टेंपो चलाने का काम करता था, तो वहीं आस मोहम्मद केवल आठवीं पास है। पुलिस ने दोनों वाहन चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज है।
वाहन पास करने के लिए करते थे व्हाट्सएप्प कॉलिंग इस्तेमाल
क्राइम ब्रांच और स्वाट टीम के द्वारा गिरफ्तार किए गए वाहन चोर बेहद शातिर हैं, भले यह कम पढ़े लिखे हां। यह पुलिस से बचने के लिए व्हाट्सएप कॉलिंग का इस्तेमाल करते थे। साथ ही कई बार यह जैमर लगाकर जीपीएस सिस्टम भी फेल कर देते थे ताकि वाहनों को कोई ट्रेस ना कर पाए। पुलिस की माने तो यह गिरोह अब तक 500 से ज्यादा लग्जरी वाहन चोरी कर चुका है। साथ ही पुलिस ने इनसे स्विफ्ट कार, दो आई-10 कार, स्कॉर्पियो, क्रेटा, वेगनर स्विफ्ट और एल्ॅटो कार बरामद की है। साथ ही इनसे नंबर प्लेट, लॉक तोड़ने की एलएनटी मशीन और रिमोट व अन्य चाबियां व उपकरण पुलिस ने इनके पास से बरामद किए हैं।
दो आरोपियों पर दर्ज हैं 14 मुकदमें
क्राइम ब्रांच के पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार सुनील उर्फ काला और आस मोहम्मद उर्फ आंसू पर लगभग 14 मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें सुनील पर वाहन चोरी के 9 और पास मोहम्मद पर कुल पांच वाहन चोरी के मुकदमें अलग-अलग थानाक्षेत्रों में दर्ज हंै। दोनों शातिर चोर अब तक दर्जनों वाहनोंं पर हाथ साफ कर चुके हैं
गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में भूकंप के जोरदार झटके, दहशत में दिखे लोग
गाजियाबाद, करंट क्राइम। गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं। दिल्ली के...
Discussion about this post