राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होगी चीफ गेस्ट
गाजियाबाद, करंट क्राइम :
गाजियाबाद और एनसीआर के लोगों के लिए यह खबर उनको निराश करने वाली है। हर साल 6 और 8 अक्टूबर को वायु सेवा दिवस के अवसर पर हिंडन में मेगा एयर शो, तो वहीं देश के प्रमुख लड़ाकू विमान का शो देखने को मिलता था, वह इस बार नहीं मिलेगा। जानकारी के अनुसार इस बार 8 अक्टूबर का मुख्य कार्यक्रम, परेड और एयर शो प्रयागराज में आयोजित किया जाएगा। इसमें राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। इस कार्यक्रम में लगभग 21000 छात्र-छात्राओं को भी जोड़ा जाएगा ताकि वह वायु सेवा की ताकत और वायु सेवा को करीब से जान सकें। वहीं दिल्ली-एनसीआर में इस बार भी वायु सेवा दिवस का कार्यक्रम आयोजित ना होने की वजह से दर्शकों और सेना को करीब से जानने का यहां के दर्शकों से अनुभव भी छिन गया है।
बीते दो बार से नहीं मिल रहा मौका
बीते लंबे समय से गाजियाबाद का हिंडन एयर बेस वायु सेवा दिवस पर दर्शकों का साक्षी बनता था। यहां वायु सेवा प्रमुख से लेकर तीनों सेनाओं के प्रमुख और क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से लेकर देश के बड़े नेता वायु सेवा दिवस पर आयोजित होने वाले एयर शो का हिस्सा बनते थे। बीते दो सालों से गाजियाबाद हिंडन एयर फोर्स स्टेशन पर इस आयोजन का अवसर नहीं मिल रहा, जिससे दिल्ली-एनसीआर के लोग इससे महरूम रह जाएंगे।
सुपारी देकर मिली जान लेने की धमकी; क्या शराब थी वजह?
Ghaziabad: गाजियाबाद में एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां सोसाइटी के अध्यक्ष को सुपारी देने और हत्या करने की...
Discussion about this post