पुलिस लाइन और जेल में भी आयोजित होगा कार्यक्रम
गाजियाबाद, ( करंट क्राइम): पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत आने वाले 25 थानों में जन्माष्टमी का महोत्सव आयोजित किया जाएगा। जन्माष्टमी महोत्सव के लिए बाकायदा थानों और पुलिस लाइन के स्टाफ को शामिल किया गया है। थानों में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों के परिवार भी उपस्थित रहेंगे। इस दौरान मंदिर में भगवान श्री कृष्ण के भजन और जन्मोत्सव पर कीतर्न से लेकर प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।बुधवार को सभी थानों के प्रभारियों को कार्यक्रम के संबंध में दिशा- निर्देश दे दिए गए हैं। वहीं कुछ थानों में जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। सजावट के लिए रंगीन लाइटिंग और मंदिर पर भगवान श्री कृष्ण को नए वस्त्र व उनका श्रृंगार भी करवाया गया है।
जेल व लाइन में की गई है सजावट
उधर डासना जेल और पुलिस लाइन में भी भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जेल अधीक्षक आलोक कुमार सिंह ने बताया है कि यहां बंदी ही प्रसाद तैयार करेंगे और भगवान को भोग लगाने के बाद प्रसाद व्यतीत किया जाएगा। साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी बंदियों द्वारा प्रस्तुत किए जाएंगे। वहीं पुलिस लाइन में पुलिस मॉडल के छात्र और पुलिस परिवार के बच्चे कार्यक्रम कर भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को मनाएंगे।
पहले क्षेत्र में ड्यूटी पर मुस्तैद रहेंगे अधिकारी
पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत सभी थानों में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव का कार्यक्रम रखा गया है।तो वहीं प्रमुख मंदिरों में किसी प्रकार का व्यवधान न हो इसके लिए थाना प्रभारी, एसीपी और डीसीपी स्तर के अधिकारियों को वहां पर भी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। सभी जगह शांतिपूर्वक कार्यक्रम संपन्न कराया जाए ऐसा आदेश आया है।