Hot Web Series: लॉकडाउन में जितनी तरक्की ओटीटी एपस ने की है उतनी शायद किसी अन्य बिज़नेस ने की हो। उल्लू एप भी लॉकडाउन के टाइम से काफी पॉपुलर हुई है। हर हफ्ते उल्लू एप पर नया कंटेंट और वेब सीरीज अपलोड की जाती है। लेकिंन इन वेब सीरीज को आप अकेले में ही देखें तभी बेहतर है, क्यूंकि उल्लू एप की ये वेब सीरीज काफी हॉट एंड बोल्ड होती है। इन हॉट वेब सीरीज को देखकर किसी का भी मन मचल जाये और इनमे इतने बोल्ड और सेक्सी सीन होते है की आप इनको फैमिली के साथ तो बिलकुल भी नहीं देख सकते।
अगर आप भी मूड में है तो अपने कमरे की कुंडी लगाकर इन वेब सीरीज को देखें। उल्लू एप की ये वेब सीरीज किसी सॉफ्टपोर्न से कम नहीं है। इनके इतने अंतरंग दृश्य और डायलॉग है की किसी भी अच्छे खासे इंसान को शर्म आ जाये। ये वेब सीरीज आजकल के युवाओं को काफी मनोरंजक और हॉट सामग्री प्रस्तुत करती है। हम आपके लिए उल्लू एप की ऐसे 5 हॉट एंड बोल्ड सीरीज की लिस्ट लेकर आये है जिनको देखकर आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे की ये वेब सीरीज है या सॉफ्टपोर्न है।
ये रही उल्लू एप की 5 सबसे हॉट एंड सेक्सी वेब सीरीज की लिस्ट:
चरमसुख वेब सीरीज (Charamsukh Web Series)
ये उल्लू एप की अब तक की सबसे पसंदीदा वेब सीरीज में से एक है। इसके चर्चे भारत के हर शहर और गांव तक है। चर्मसुख वेब सीरीज कई कहानियों का संग्रह है। जब इसे 2019 में रिलीज़ किया गया तो ये लोगो को काफी पसंद आयी। इसके एक्ट्रेस मुस्कान अग्रवाल की मनमोहक अदा ने सबका मन मोह लिया। इस वेब सीरीज का दूसरा पार्ट भी आ चुका है। आप भी अगर अपनी रातों को और हंसीन बनाना चाहते तो इस वेब सीरीज को अपनी वॉचलिस्ट में जरूर शामिल करें।
लेडी फिंगर वेब सीरीज ( Lady Finger Web Series)
लेडी फिंगर भी एक मदमस्त वेब सीरीज है, इसमें सरला और देव के बीच की शादी मुश्किल दौर से गुजर रही है, जहां सरला को अपने पति पर शक है की वो उसको धोखा दे रहा है। वह देव के असली इरादों को परखने के लिए अपनी दोस्त जान्हवी के साथ एक योजना बनाती है। लेकिन उसे क्या पता था कि सरला खुद अपनी ही योजनाओं के जाल में फंस जाएगी जिसका उद्देश्य देव को धोखा देना था।
हनी ट्रैप वेब सीरीज ( Honey Trap Web Series)
ये कहानी ये विवाहिता औरत विनीता के इर्द गिर्द घूमती है जो अपने सांसारिक और नियमित विवाहित जीवन से परेशान है। वो अपने पति से उपेक्षित होने की वजह से परेशान है। उसको किस्मत से एक शहद का जार मिल जाता है जिसमें किसी भी पुरुष को लुभाने की शक्ति होती है जिसे वह चाहती है। लेकिन हर वरदान के साथ एक अभिशाप भी आता है। क्या विनीता के लिए शहद का जाल बनेगा या दूसरों के लिए विनीता का जाल बनेगा? देखें ये सेक्सी वेब सीरीज।
मटकी वेब सीरीज ( Matki Web Series)
मटकी वेब सीरीज में एक महिला अपने पति के साथ एक छोटे से गाँव में रहती है। लेकिन उसका पति काम की तलाश में शहर में जाता है, जिससे उसकी शारीरिक इच्छाएं पूरी नहीं हो पाती। वो और भी उत्तेजित हो जाती है और अपनी हवस शांत करने के लिए अपने जीजा के पास जाती है। पति के वापस आने के बाद भी वो नहीं रूकती और नए नए पुरुषो को अपना शिकार बनाती है।
जबरन वेब सीरीज (Jabran Web Series)
शालिनी बेहद खूबसूरत है, उससे शादी करने के बाद सुमेर BDSM शुरू कर देता है, लेकिन यह सब शालिनी को बिल्कुल पसंद नहीं आता। बाद में, शालिनी गलत रास्ते पर चलकर अपने पति को पाने की कोशिश करती है। वो क्या क्या करती है और इसके कामुक सीन को देखने के लिए आपको उल्लू एप पर इस वेब सीरीज को देखना होगा।
आप भी इन हॉट वेब सीरीज को नोटडाउन कर लें और अपनी रातो को हसीं और खूबसूरत बना के मजा ले। लेकिन याद रखें परिवार की नज़रो से बचकर ही इन वेबसीरीज को देखें वरना लेने के देने भी पड़ सकते है।