गाजियाबाद, करंट क्राइम :
पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत कोतवाली पुलिस ने दो ऐसे ठगों को पकड़ा है जो सुनारों को फर्जी फर्म बनाकर व्हाट्सएप पर माल बेचते थे और फिर उनके आॅर्डर कैंसिल करने का बहाना कर समान हड़प लिया करते थे। पुलिस ने इस मामले में सीमाव उर्फ मन औरु मुख्तियार निवासी मुरादाबाद को दबोचा है। दोनों पर पूर्व में अलीगढ़ और मुरादाबाद में धोखाधड़ी के कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने इनसे सोने के तीन सिक्के वजन 30 ग्राम, 60 सिक्के चांदी के लगभग 6 किलो और घटना में इस्तेमाल तीन मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस की मानें तो पकड़ा गया गिरोह अब तक कई जनपदों में सुनारों को फर्जी ढंग से चूना लगाने का धंधा कर रहे थे। पुलिस इनके दो फरार साथियों शहजाद अर्शी और सहजिम की तलाश कर रही है। फिलहाल पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से ठगी का जो 10 लाख रुपए का माल हड़प्पा गया था उसमें से 7 लाख रुपए का माल बरामद कर लिया है। डीसीपी सिटी जोन निपुण अग्रवाल ने बताया है कि 26 अगस्त को जानकी ज्वैलर्स के मालिक सचिन कुमार द्वारा एक शिकायत दी गई थी। जिसमें बताया गया था कि फर्जी तरीके से कुछ अज्ञात मोबाइल नंबर और व्हाट्सएप से संपर्क बनाकर उनके पास सोने चांदी के सिक्के बेंचने के नाम पर ठगी कर ली गई है। इस संबंध में कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही थी।
—-
पहले भी कई दुकानदारों को ठग चुका है गिरोह
पुलिस की माने तो इस प्रकार के कई गिरोह सोना कारोबारी को चूना लगाते रहते हैं लेकिन कुछ मामलों में ही पुलिस के पास तक शिकायत आती है। पुलिस का दावा है कि पकड़े गए अभियुक्त सीमाव उर्फ मनु व मुख्तियार मुरादाबाद और अलीगढ़ पुलिस द्वारा धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए हैं। दोनों ही आरोपियों पर पूर्व में लगभग 11 मुकदमे पंजीकृत हैं। दोनों के फरार साथियों की गिरफ्तारी के बाद कई अहम सुराग मिल सकते हैं।
—-
दो दिन में किए डीसीपी सिटी ने दो बड़े खुलासे
डीसीपी सिटी जोन निपुण अग्रवाल अपनी शानदार वर्किंग के लिए जाने जाते हैं। पुलिस कमिश्नरेट में बीते दो दिनों में दो बड़े खुलासे उनके व उनकी टीम के द्वारा किए गए हैं। बुधवार को जहां उन्होंने सिहानी गेट थानाक्षेत्र में हुई दो बड़ी चोरियों के मामले का खुलासा किया था, तो वहीं घंटाघर कोतवाली के अंतर्गत आने वाले एक सुनार से ठगी के मामले में दो आरोपियों और लगभग 7 लाख रुपए की रिकवरी की है। दोनों ही मामलों की मॉनिटरिंग खुद डीसीपी सिटी जोन निपुण अग्रवाल कर रहे थे।
होली ट्रिनिटी चर्च स्कूल: छात्र ने लिखा ‘जय श्री राम’; क्रोधित हुई टीचर
Ghaziabad: होली ट्रिनिटी स्कूल की एक टीचर ने एक कक्षा 7 के छात्र के चेहरे पर व्हाइटनर लगाकर उसे थिनर...
Discussion about this post