झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में सोमवार को दिन-दहाड़े बस स्टैंड पर खड़े दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। (uttar pradesh news) अचानक हुई इस घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन भी किया। अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि दोहरी हत्या किन कारणों से की गई।
झांसी पुलिस के अनुसार, बड़ागांव बस स्टैंड पर सोमवार दोपहर को बचावली गांव निवासी संजय यादव और बसोवा गांव निवासी रानू यादव कहीं जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच बाइक सवार कुछ लोग वहां पहुंचे और दोनों युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। बीच सड़क पर हुई इस घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई।
सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। इस घटना के बाद लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया। पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि दोनों युवकों की हत्या किन कारणों से की गई।
You must be logged in to post a comment Login