आगरा। ताज नगरी में माथुर वैश्य समिति 22 अगस्त से हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन करेगी। इस दौरान मेधावी छात्रों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। (uttar pradesh hindi news) समिति की संस्थापिका डॉ. दीपिका प्रवीन गुप्ता ने बताया कि उत्सव 22, 23 और 24 अगस्त को पचकुइयां स्थित माथुर वैश्य भवन (माता सरोज देवी धर्मपाल विद्यार्थी नगर) में आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय उत्सव में 22 अगस्त को पर्यावरण रैली लाल किले के सामने हनुमान मंदिर से लेकर विद्युत मोक्षधाम गृह तक निकाली जाएगी।
डॉ. दीपिका ने बताया कि 23 अगस्त को ‘पॉलीथिन हटाओ और कपड़े के थैले का प्रयोग करो’ का संदेश दिया जाएगा। साथ ही पौधों का वितरण भी होगा।
मेला प्रभारी रूपम विशाल ने कहा कि मेले में विभिन्न प्रकार के स्टॉल, खेल- कूद प्रतियोगिता, हरियाली क्वीन प्रतियोगिता के साथ हाई स्कूल और इंटर में 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले मेधावियों का सम्मान भी किया जाएगा। उत्सव के समापन पर लकी ड्रॉ और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण होगा।
You must be logged in to post a comment Login