झांसी। सूरत से प्रेमी संग छतरपुर घूमने आई प्रेमिका को धोखा मिला। प्रेमी उसे झांसी स्टेशन पर छोड़कर फरार हो गया। युवती हिंदी नहीं बोल पाती, बांग्ला बोलती है।
झांसी स्टेशन पर आरपीएफ को एक युवती रोती हुई मिली। (uttar pradesh news) आरपीएफ ने युवती से पूछताछ कर उसके मुंह बोले परिजनों से संपर्क कर जानकारी दे दी है।
युवती ने पूछताछ में बताया कि वह घर से भागी हुई है। सूरत में वह अपने मुंह बोले भाई के मकान के नजदीक किराये के मकान में अकेली रहती है, कपड़े सिलने का काम करती है। वहां एक युवक से मुलाकात हुई, मुलाकात धीरे-धीरे प्यार में बदल गया और दोनों ने एक साथ रहने का वायदा किया।
पांच दिन पूर्व उसका प्रेमी उसे छतरपुर घुमाने की बात कहकर अपने साथ ले आया। यहां आने के बाद उसे जानकारी मिली कि उसके प्रेमी की पहले से ही पत्नी और एक बच्चा है। इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हुई। उसने प्रेमी से कहा कि वह उसे सूरत पहुंचा दे, लेकिन वह उसे छोड़कर भाग गया।
You must be logged in to post a comment Login