लखनऊ| उत्तर प्रदेश की राजधानी में विधानसभा के सामने मंगलवार को प्रदर्शन कर रहे बीपीएड डिग्री धारकों ने एक कार को आग के हवाले कर दिया। (uttar pradesh hindi news) इसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला और बीपीएड डिग्रीधाकरों पर जमकर लाठी भांजी। लखनऊ में मंगलवार सुबह करीब 10 बजे से ही बीपीएड डिग्री धारक सरकारी स्कूलों में नौकरी देने की मांग को लेकर विधान भवन के सामने प्रदर्शन कर रहे थे। इनके प्रदर्शन के कारण विधानसभा मार्ग पर लंबा जाम लग गया था।
बड़ी संख्या में जुटा पुलिस बल भी इन्हें नियंत्रित नहीं कर पा रहा था। नारेबाजी करते हुए ये लोग विधान भवन में सामने सड़क पर डटे थे। इसके बाद बीपीएड डिग्री धारक उग्र हो उठे। इन लोगों ने सरकारी गाड़ियों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया।
कैपिटल सिनेमा हॉल के सामने इन लोगों ने एक गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज करने के साथ ही पानी की बौछार का प्रयोग कर इन पर काबू पाया।
You must be logged in to post a comment Login