लखनऊ। भारत के पूर्व राष्ट्रपति, महान वैज्ञानिक व भारत रत्न ए0पी0जे0अब्दुल कलाम के आकस्मिक निधन पर श्रद्वांजलि अर्पित करते हुए वरिष्ठ समाजवादी नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि कलाम भारत के नवनिर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले महान विभूति थे जिन्होंने अपने ज्ञान व अर्जित मेधा का उपयोग देष के सर्वतोन्मुखी विकास में किया। (apj abdul kalam news) वे कबीर भी भांति उच्च पदों पर रहे।
वे सहकारिता सामाजिक सद्भाव व समाजवादी मूल्यों की मजबूती के लिए सदैव प्रयासरत रहे। वे जितने बड़े वैज्ञानिक उतने ही बड़े लेखक व सामाजिक कार्यकर्ता भी थे। उनका सामाजिक जीवन हम सभी के लिए आदर्श व अनुकरणीय है। उनका जाना समाज व देश की अपूर्णनीय क्षति है। शिवपाल ने उन पलों को अपने जीवन की चिर स्मरणीय घटना बतलाया जिसमें उन्हें कलाम साहब द्वारा साहित्य-रत्न सम्मान दिया गया था। उन्होंने कहा कि कलाम साहब के एक-एक शब्द अनमोल सूत्रवाक्य सरीखे थे जिनसे सकारात्मक प्रेरणा मिलती थी। वे अपने आप में अदभुत व्यक्तित्व के स्वामी थे। कलाम साहब जैसी विभूतियों कभी-कभार ही धरती पर आती है। वे चिर-स्मरणीय रहेंगे।
You must be logged in to post a comment Login