लखनऊ। रेलवे प्रशासन द्वारा मथुरा में लगने वाले कृष्ण जन्माष्टमी मेला के अवसर पर यात्रियों की होने वाली भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 4 से 6 सितंबर तक कासगंज-मथुरा-कासगंज के मध्य एक जोड़ी बड़ी लाइन विशेष गाड़ी चलाएगा।
05313 कासगंज-मथुरा जंक्शन विशेष गाड़ी कासगंज से शाम 6:35 बजे चलेगी। (uttar pradesh hindi news) इसी प्रकार वापसी यात्रा में 05314 मथुरा जं.-कासगंज विशेष गाड़ी मथुरा जं. से दोपहर 3:15 बजे चलेगी। इस गाड़ी का ठहराव मथुरा छावनी, हाथरस सिटी तथा सिकंदराराव स्टेशनों पर होगा। इस गाड़ी एसएलआरडी के 2 तथा साधारण श्रेणी के 10 कोचों सहित कुल 12 कोच लगाए जाएंगे। इस गाड़ी का किराया मेल व एक्सप्रेस का होगा।
रेलवे की विज्ञप्ति के अनुसार, आगामी पूजा-त्योहार के अवसर पर यात्री जनता की अतिरिक्त सुविधा के लिए हावड़ा से नौतनवा के बीच 4 फेरों के लिए जनसाधारण पूजा विशेष गाड़ी भी चलाए जाने का निर्णय लिया गया है।
03067 हावड़ा-नौतनवा जनसाधारण पूजा विशेष गाड़ी, दिन प्रत्येक रविवार को, 18 एवं 25 अक्टूबर तथा 1 एवं 8 नवंबर को हावड़ा से 22.50 बजे प्रस्थान कर बंडेल, दूसरे दिन बर्धमान, दुगार्पुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर स्टेशनों पर रुकते हुए छपरा से 15.45 बजे, सीवान से 16.35 बजे, भटनी से 17.35 बजे, देवरिया सदर से 18.00 बजे, गोरखपुर से 19.55 बजे तथा आनंदनगर से 21.20 बजे छूटकर नौतनवा 22.30 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 03068 नौतनवा-हावड़ा जनसाधारण पूजा विशेष गाड़ी, दिन प्रत्येक सोमवार को 19 एवं 26 अक्टूबर तथा 2 एवं 9 नवंबर 2015 को नौतनवा से 23.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन आनंदनगर से 12.45 बजे, गोरखपुर से 1.55 बजे, देवरिया सदर से 2.50 बजे, भटनी से 3.10 बजे, सीवान से 03.55 बजे, छपरा से 4.55 बजे छूटकर सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर,समस्तीपुर, बरौनी, किउल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चितरंजन, आसनसोल, दुर्गापुर, बर्धमान तथा बंडेल स्टेशनों पर रुकते हुए हावड़ा 20.15 बजे पहुंचेगी।
इस गाड़ी की संरचना में साधारण श्रेणी के 13 तथा एसएलआरडी के 2 कोचों सहित कुल 15 कोच लगाए जाएंगे। किराया मेल एक्सप्रेस गाड़ी का होगा।
You must be logged in to post a comment Login