वाराणसी| केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी से मंगलवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। (bjp hindi news) कांग्रेस को विकास विरोधी करार देते हुए उन्होंने कहा कि इस पार्टी के चलते राज्यसभा में कई जरूरी विधेयक रुके पड़े हैं। वाराणसी में मलदहिया स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज में आयोजित ‘स्वच्छ भारत स्वच्छ विद्यालय’ कार्यक्रम में भाग लेने आए नायडू ने मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि कांग्रेस ने पहले देश को 50 साल पीछे ढकेला और अब विकास में बाधक बन गई है।
मोदी सरकार के भूमि अधिग्रहण कानून की जमकर तारीफ करते हुए वैंकेया नायडू ने कहा कि इसमें जिन 13 मुद्दों को शामिल किया है, उससे किसानों को फायदा होगा और देश का चौतरफा विकास होगा।
कांग्रेस को कोसते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वर्ष 2013 के पहले कांग्रेस ने देशभर में जमीन अधिग्रहण किया। इस दौरान दस लाख हेक्टेयर से ज्यादा जमीन अधिग्रहीत हुई। किसी भी विकास के कार्य के लिए भूमि अधिग्रहण जरूरी होता है।
उन्होंने कहा कि गांवों में जब मकान निर्माण होता है, तब भी भूमि अधिग्रहित करनी पड़ती है। नायडू ने कहा कि मोदी की सरकार किसानों के नुकसान वाला कोई काम नहीं कर रही है। मोदी सरकार का काम किसान तथा गरीब के हित वाला होता है।
बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन के जीत का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव के कार्यकाल को जनता देख चुकी है। इन दोनों के कार्यकाल में इस राज्य को बदहाली के सिवा कुछ भी नहीं मिला। अब वहां की जनता इन्हें झेलने के लिए तैयार नहीं है।
इससे पहले वेंकैया नायडू ने भाजपा के वाराणसी शहर (उत्तरी क्षेत्र) के विधायक रवींद्र जायसवाल के कार्यालय का उद्घाटन भी किया। इस दौरान केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावेड़कर, मंडलायुक्त नितिन रमेश गोकर्ण, जिलाधिकारी राजमणि यादव, विधायक रवींद्र जायसवाल भी उपस्थित थे।
You must be logged in to post a comment Login