लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मार्केट वैल्यू’ अब भी बरकरार है, बाजारों में इसका साफ असर देखने को मिल रहा है। (raksha bandhan 2015) मोदी गुझिया, पतंग, कुर्ते, पिचकारी और पटाखों के बाद अब बाजार में ‘मोदी राखी’ ने धूम मचा रखी है। वहीं ‘पीके राखी’ भी इसे बराबर की टक्कर देती नजर आ रही है। भाई-बहन के पवित्र रिश्तों का त्योहार रक्षाबंधन इस साल 29 अगस्त को मनाया जाएगा। अब त्योहार के चंद दिन ही बचे हैं और बाजार रंग बिरंगी राखियों से पूरी तरह सज चुका है। इन राखियों में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र बनी है ‘मोदी राखी’। यह बहनों की पहली पसंद भी बनकर उभरी है।
वहीं ‘पीके’ भी ‘नमो’ को बराबर की टक्कर दे रही है। यह बच्चों को खूब भा रही है और बच्चे इसकी ओर बेहद आकर्षित हैं।
दुकानदार सुरेश का कहना है जिस तरह मोदी देश की रक्षा कर रहे हैं, उसी तरह बहनें भी चाहती हैं कि उनकी रक्षा उनके भाई करें।
एक अन्य दुकानदार अतुल ने बताया कि यहां ‘मोदी’ और ‘पीके’ दोनों ही रखियों की अत्यधिक मांग है। लोग इन राखियों के लिए फरमाइश करते हैं।
You must be logged in to post a comment Login