अमेठी| कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। (uttar pradesh hindi news) उन्होंने कहा कि मोदी का बिहार पैकेज महज छलावा है। केंद्र सरकार सिर्फ बड़ी घोषणाएं कर रही है और वह आज तक एक भी वादा पूरा नहीं कर पाई है। प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को आरा में एक रैली को संबोधित करते हुए बिहार के लिए 1.25 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की।
राहुल ने अमेठी के शुकुल बाजार में चौपाल लगाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधे तौर पर हमला बोल दिया। उन्होंने कहा कि मोदी सिर्फ घोषणाएं करते हैं।
राहुल ने कहा, “प्रधानमंत्री ने चुनाव के दौरान भी भारी भरकम घोषणाएं की थी। हरेक भारतीय के खाते में 15 लाख रुपये जमा कराने की बात कही थी। वह ऐसे ही बड़ी-बड़ी घोषणाएं करते रहते हैं।”
राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी को बचा रहे हैं। उन्होंने कहा, “केंद्र की सरकार पूंजीपतियों की सरकार बन गई है। आम आदमी से किया गया एक भी वादा अभी तक मोदी सरकार ने पूरा नहीं किया है।”
राहुल ने वन रैंक वन पेंशन के मुद्दे पर भी केंद्र सरकार को घेरा। उन्होंने कहा, “इस सरकार ने सैनिकों के साथ भी छल किया है। वह अभी तक वन रैंक वन पेंशन लागू नहीं कर सकी है। केंद्र की सभी नीतियां सरकार विरोधी हैं। यह किसानों की नहीं सूट-बूट की सरकार है। इनका एक भी वादा अमेठी में नहीं दिखाई दे रहा है।”
इससे पूर्व राहुल गांधी सुबह 11 बजे लखनऊ के अमौसी हवाईअड्डे से सीधे अमेठी पहुंचे। वह यहां दो दिनों तक रुकेंगे और अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
You must be logged in to post a comment Login