ए0पी0एन0 न्यूज चैनल ने आयोजित किया ’’एक शाम शहीदों के नाम’’
समाजवाद के बिना देश की आजादी अधूरी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक निर्माण, सिंचाई एवं जल संसाधन, सहकारिता एवं राजस्व, विभाग मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि शहीदों ने जिन सपनों के लिए कुर्बानी दी थी वो आज भी अधूरे हैं। (samajwadi party latest news hindi) उनके सपनों को हम सभी को पूरा करना है कैसे करना है वह हमे तय करना है। आज भी देश की सीमायें सुरक्षित नहीं हैं लेकिन हमारे जवान सीमा पर डटकर देश की सुरक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें शहीदों के साथ ही उन जवानों का भी नमन करना चाहिए।
श्री यादव लखनऊ में आज ए0पी0एन0 न्यूज चैनल द्वारा शहीदों की याद में आयोजित कार्यक्रम ’’ एक शाम शहीदों के नाम’’ को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे देश के सभी वर्ग के लोगों ने एक होकर गाॅधी जी के नेतृत्व में लड़ाई लड़कर भारत को आजादी दिलाई। जब आजादी की लड़ाई कमजोर पड़नें लगी तब डा0 राममनोहर लोहिया ने कमान को संभाली तथा जय प्रकाश जी हजारीबाग जेल को तोड़कर फरार हुए तथा आजादी की लड़ाई जारी रखी। उन्होंने कहा कि जब तक समाजवाद देश में नहीं आयेगा तब तक देश की आजादी अधूरी है। हमे आजदी की लड़ाई को आगे बढ़ाना है। श्री यादव ने कहा कि देश मजबूत हो सबको न्याय मिले तथा किसी के साथ भेद-भाव न हो यही हम सबको आज शपथ लेना चाहिए। यही शहीदों के प्रति सच्ची श्रन्द्धांजलि होगी। श्री यादव ने कहा कि शहीदोेेें के नाम पर अधूरे कामों को प्रदेश सरकार द्वारा पूरा किया जायेगा जिसकी शुरूवात की जा चुकी है। जहाॅ पर भी शहीदों के नाम की चीजें खत्म की जा चुकी हैं उसे पूरा करने का काम प्रदेश सरकार करेगी । प्रदेश सरकार शहीदों केे परिवार एवं तथा उनके हितों के लिए जो भी होगा उसे अवश्य करेगी।
अपने सम्बोधन से पूर्व श्री यादव जी ने असफाॅक उल्ला खाॅ, ठाकुर रोशन सिंह, शचीन्द्र नाथ बक्सी, रामकृष्ण खत्री, मो0 साबिर, क्रान्ति कुमार, जोखन प्रसाद, बीर अब्दुल हमीद, कैप्टन मनोज पाण्डेय, कैप्टन नवनीत राय, सुनील जंग, मेजर अमिय त्रिपाठी, मेजर सलमान, लक्ष्मण प्रसाद शर्मा, गिरीश चन्द्र नागर भईया जी आदि जनों के परिवार जनों को शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री श्री अरविन्द कुमार सिंह ’गोप’ तथा भारी संख्या में पत्रकार बन्धु उपस्थित थे।
You must be logged in to post a comment Login