लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण एवं सिंचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव तथा पी0सी0एफ0 के सभापति आदित्य यादव ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी है। (uttar pradesh hindi news)
श्री यादव ने अपने बधाई संदेश में कहा कि आजादी के लिये अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों एवं अनगिनत स्वतन्त्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि उनका त्याग और बलिदान हमारे लिए सदैव अविस्मरणीय है। हम अपने जीवन में मातृभूमि की आन-बान और शान के लिए कुछ कर गुजरने का संकल्प लेकर उन्हें अपनी सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं। उन्होंने आमजन का आह्वान किया है कि वे उत्तर प्रदेश की गौरवशाली परम्पराओं का अनुसरण करते हुए प्रदेश के विकास को गति प्रदान करने में प्रभावी भूमिका निभाएं।
श्री यादव कहा कि इस अवसर पर हम समर्पण, त्याग और प्रतिबद्धता के साथ देश और प्रदेश के विकास में सतत योगदान कर आपसी सद्भाव, अमन चैन, प्रेम और भाईचारे को मजबूत बनाने का प्रण करें।
You must be logged in to post a comment Login