- तहसीलों से जनता को न्याय मिलना चाहिये
- सरकार ने दवाई, पढाई व नहरों की सिंचाई निःशुल्क की हैं
- थाने व तहसील जनता की सेवा के लिए है, इनमें दलाली नही करने देंगे
- नहरों की सफाई पूरी क्षमता से करें व राजकीय नलकूपों की मरम्मत लम्बित नहीं रहनी चाहिये: शिवपाल सिंह यादव
लखनऊ। प्रदेश के लोक निर्माण, सिंचाई एवं जल संसाधन, सहकारिता व भूमि विकास मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने जिला मुजफफरनगर की 5 करोड 43 लाख की लागत से नव निर्मित खतौली तहसील भवन का विधिवत उद्घाटन करते हुए कहा कि साढे तीन वर्षो में यह 28वीं तहसील का उद्घाटन किया जा रहा है इससे स्पष्ट है कि प्रदेश सरकार न्याय में विश्वास रखती है। (uttar pradesh hindi news) जनता को हर स्थिति मे न्याय मिलना चाहिये। उन्होंने कहा कि नई तहसील के खुलने से जनता की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण होगा जिससे समय पर आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण, खतौनी व अन्य प्रमाण पत्र यहां की जनता को शीघ्र मिलेंगे। इसी के साथ एसडीएम, सी0ओ0 व तहसीलदार भी नई तहसील में समय से तथा नियमित रूप से बैठकर जन समस्याओं का निराकरण करेंगे। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि थाना व तहसील जनता की सेवा के लिए है इनमें दलालों को हरगिज नहीं घुसने देंगे यदि थानों व तहसीलों में कोई दलाली का कार्य करता पाया जाता है तो समबंधित व्यक्ति गोपनीय सूचना तुरन्त उपलब्ध कराये, प्रभावी कार्रवाई होगी।
प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री ने आज खतौली से कैराना मार्ग, ग्राम मलिकपुर से मुजफफरनगर तक, खेडी कुरेश घटायन कुतुबपुर मीरापुर मार्ग का चैडीकरण, जानसठ से मीरापुर मार्ग का चैडीकरण, ग्राम भैंसी से ग्राम नावला तक तथा बुढाना सफीपुर पट्टी से मन्दवाडा मार्गो का, इस प्रकार 6 मार्गो का लोकार्पण किया तथा मुजफफरनगर बाईपास मार्ग के 4 लेन चैडीकरण का शिलान्यास किया।
प्रदेश के मंत्री ने नव निर्मित तहसील के सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि अधिकारीगण अपने को जनता का सेवक समझ कर कार्य करें तथा जनता की समस्याओं को समय के भीतर निस्तारित करें। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि नहरों को पूरी क्षमता से चलायें। नहरों का पानी टेल तक पहुंचना चाहिये ताकि छोटे से छोटे किसान को नहरों का पानी मिल सके। सिंचाई मंत्री ने कहा कि नहरों की सफाई पर विशेष ध्यान दें ताक छोटे माईनरों की टेल तक पानी पहुंच सके। उन्होंने राजकीय नलकूपों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि गर्मी के मौसम को देखते हुए राजकीय नलकूपों की मरम्मत में लापरवाही नहीं होनी चाहिये बल्कि ट्यूबवैल खराब होने की शिकायत पर तुरन्त नलकूप को अपने कर्मचायिों द्वारा ठीक करायें यदि राजकीय नलकूप खराब होने की शिकायत प्राप्त होती है तो सम्बंधित के विरूध कार्यवाही करेंगे।
प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री ने पुरानी मण्डी में जन सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार ने अनेकों जन कल्याणकारी योजनायें संचालित की है परन्तु कुछ पार्टी हमारे विकास में बाधा डालने का प्रयास करती रहती है हम उनके मन्सूबों को पूरा नहीं होने देंगे। मंत्री जी ने कहा कि वर्तमान सरकार ने दवाई, पढाई व नहरों की सिंचाई निशुल्क की है इससे पूर्व सरकारों ने एैसा नहीं किया है। उन्होंने कहा कि शीध्र ही ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में क्रमशः 20 व 24 घन्टे विधुत सप्लाई करने की हमारी सरकार की योजना है। उन्होंने कहा कि गत दिनों में औला वृष्टि से किसानों की फसलों को क्षति पहुंची थी तुरन्त सरकार ने बजट पारित कर किसानों को फसलों की क्षति पूर्ति का अभियान पूरे प्रदेश में शुरू किया था और सभी छोटे व बडे अधिकारी फील्ड मंे पहुंचे थे और फसलों की क्षति का जायजा लेकर राहत राशि वितरित कराई गई थी।
बैठक के उपरान्त मंत्री जी ने तीर्थ नगरी शुक्रताल पहुंचकर विश्व कल्याण देवी मन्दिर शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि पवित्र नगरी शुक्रताल के चैमुखी विकास के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही गंगा नहर के घाटों को पूर्ण रूप से निर्माण कराया जायेगा तथा मुजफ्फरनगर से शुक्रताल तक 4 लेन निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग से शीघ्र स्टीमेट तैयार करायेंग तथा उसपर कार्य करेंगे।
श्री यादव के साथ प्रदेश के पर्यटन मंत्री ओम प्रकाश, एम0एल0सी0 वीरेन्द्र सिंह, विधायक नवाजिश आलम आदि मौजूद थे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी निखिल चन्द्र शुक्ला, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के0बी0 सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अवनीश कुमार शर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी, एसडीएम डा0 वैभव कुमार खतौली, एसडीएम सदर उज्जवल कुमार, एसडीएम बुढाना जेपी गुप्ता, जानसट एसडीएम उमेश चन्द्र मिश्रा सहित अन्य सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
You must be logged in to post a comment Login