लखनऊ। प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये हुए युवाओं ने आज लोक निर्माण मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव को अपनी समस्याएं सुनाई एवं उनके निस्तारण का अनुरोध किया। (latest uttar pradesh news in hindi) श्री यादव ने युवाओं की समस्याओं को गम्भीरता से सुना तथा उन्हे आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार युवा वर्ग के हितों के प्रति संवेदनशील है और उनकी सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान करने के लिए तत्पर है। उन्होंने युवाओं से कहा कि प्रदेश सरकार बड़ी संख्या में रोजगार के साधन उपलब्ध करवा रही है। श्री यादव ने कहा कि बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों में भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ करा दी गयी हैं सभी लोग इस अवसर का लाभ उठाये एवं मेहनत करके परीक्षा पास करे।
उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण एवं सिंचाई मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव आज जनसुनवाई भवन, कालिदास मार्ग पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आयी हुई जनता की समस्याओं को सुन रहे थे। श्री यादव ने कहा कि प्रदेश की जनता की समस्या का समझना प्रदेश सरकार की उच्च प्राथमिकता है तथा उनकी समस्याओं का समाधान ही प्रदेश सरकार का उद्देश्य है। लोक निर्माण मंत्री से कुछ लोगो ने अधिकारियों द्वारा पैसा लेने एवं भ्रष्टाचार की शिकायत किया। उन्होंने जनता को आश्वत किया कि जो भी अधिकारी दोषी होगा। उसके विरूद्ध जाँच कराके कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रदेश की गरीब जनता की परेशानियों को देखते हुए उनके प्रार्थना पत्रों पर अविलम्ब-निर्णय लेकर कार्रवाई सुनिश्चित की जायें तथा एक निश्चित समय सीमा के अन्दर उनकी समस्याओं का समाधान करें।
वित्तीय अनियमितता एवं गबन को बर्दाश्त नही किया जायेगा: शिवपाल सिंह यादव
लखनऊ। प्रदेश के सहकारिता मंत्री शिवपाल सिंह यादव के निर्देश पर श्री राम कुमार, सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी को उनके जिला सहकारी बैंक लि0, फतेहपुर में कार्यकाल के दौरान रू0-7263.30 लाख के गबन/अपहरण/ अनियमितता के आरोप में सेवा से सेवाच्युत कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि उक्त प्रकरण में प्रथम सूचना रिपोर्ट भी दर्ज करायी गयी है जिसमें श्री राम कुमार दो माह से अधिक अवधि तक जेल में निरूद्ध रहे।
सहकारिता मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव द्वारा सहकारी कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी। उन्होंने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं एवं बैंक के कार्यक्रमों का कड़ाई से क्रियान्वयन किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। श्री यादव ने अधिकारियों को कर्तव्यों एवं दायित्वों में लापरवाही/शिथिलता बरतने वाले कर्मचारियों/अधिकारियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिये। श्री यादव ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वित्तीय अनियमितता एवं गबन के प्रकरण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
You must be logged in to post a comment Login