लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण सिंचाई एवं जल संसाधन, सहकारिता, परती भूमि विकास विभाग, राजस्व, अभाव सहायता एवं पुनर्वास, लोक सेवा प्रबन्धन विभाग मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने मुरादाबाद के ग्राम गजरौला नानकबाड़ी में बाबा गणेश दास एवं संत आत्माराम द्वारा आयोजित बाबा मगनी राम उदासीन आश्रम के 300 वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्वालुओं एवं गणमान्य नागरिकों को सम्बोधित करते हुये कहा कि इस क्षेत्र में बिजली, पानी और सड़क तीनों समस्याओं को दूर किया जायेगा तथा आश्रम के प्रत्येक कार्य में प्रदेश सरकार अपना सहयोग देगी। (samajwadi party hindi news)
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री लोक निर्माण विभाग सिंचाई एवं जल संसाधन, सहकारिता, परती भूमि विकास, राजस्व अभाव सहायता, पुर्नवास तथा लोक सेवा प्रबन्धन श्री शिवपाल सिंह यादव ने बाबा मगनी राम की समाधि पर चादर चढ़ायी और मत्था टेका व संतों का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश सहित पंजाब, उत्तराखंड एवं अन्य राज्यों से भी संत जन्मोत्सव मंे भाग लेने आये थे। श्री यादव ने कहा कि महान संत जो भी काम करते है वह समाज, प्रदेश और राष्ट्र के लिये करते है और ईश्वर की कृपा से ही संतों का आशीर्वाद मिलता है। आज से 300 वर्ष पहले बाबा मगनीराम के समय में जब आकाल पड़ा था तो उन्होनें इसी स्थान पर तप किया था और उसके प्रभाव से आकाल दूर हो गया। उन्होनें कहा कि ऐसे तीर्थ स्थल पर अगर अवैध कब्जा करने की दृष्टि से किसी की गलत निगाह पड़ती है तो वह उचित नहीं है।उन्होनंे कहा कि आत्माराम विद्वान संत है और समाज व राष्ट्र के कल्याण के लिये ही उन्होनें पायलट की नौकरी छोड़कर धर्म, कर्म को अपना लिया। उन्होनंे कहा कि इस आश्रम में आत्माराम जी अस्पताल या स्कूल बनवाते है अथवा जन हित का कोई कार्य करते है तो वे उन्हें पूरा सहयोग देंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबा कल्याण दास ने की। उन्होनें कहा कि शिक्षा, संस्कारों के माध्यम से भाई चारा विकसित होता है। उदासीन आश्रम, नानकबाड़ी की गद्दी सिद्व गद्दी है और इसकी बहुत मान्यता है। संतों ने संकल्प लिया है कि वे इस आश्रम का जीर्णाेधार करेंगे और परोपकार कर समाज की सेवा करेंगे। कमजोर वर्ग के प्रति सहानुभूति सभी के दिलों में रहती है और मानव जाति की सेवा के लिये सभी संत कल्याण का काम करेंगे।
संत आत्माराम जी को कैबिनेट मंत्री ने शाॅल उढ़ाकर सम्मानित किया और उदासीन आश्रम की ओर से कैबिनेट मंत्री को जगत गुरू आचार्य श्री चंद भगवान की मूर्ति भेंट की गई। इस अवसर पर महामंडेलेश्वर श्री राघवानंद जी महाराज, श्री दिव्यावर्ग मणि, श्री मोहनदास, श्री परमानंद जी महाराज, श्री गणेश दास जी, श्री दुर्गा दास जी ने अपने विचार प्रकट किये और डाॅ0 विश्वदत्त राकेश ने बाबा मगनीराम जी के अध्यात्म, दैवीय स्वरूप व उनकी जीवन पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर श्री शिवानंद, श्री विक्रम यादव, श्री हरस्वरूप शास्त्री, श्री गुरूजीत सिंह शेखो, जयवीर सिंह, नबाब बाबा, हाजी इकराम कुरैशी, कुन्दरकी विधायक हाजी रिजवान, चैयरमैन सहकारी बैंक श्री राजेश यादव, संजीव गर्ग, डी0आई0जी0 श्री ओंकार सिंह, एस0एस0पी0 श्री लव कुमार, ए0डी0एम0 सिटी, एस0पी0 सिटी, एस0डी0एम सदर श्री मुकेश चन्द्र, धर्मवीर, विट्टू आदि उपस्थित थे।
You must be logged in to post a comment Login