वाराणसी| काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर गुरुवार को शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शिरकत करने यहां पहुंच रहे हैं। स्वतंत्रता भवन में वह शताब्दी व्याख्यान भी देंगे। बीएचयू सूत्रों के अनुसार, बीएचयू को उनसे काफी उम्मीदें भी हैं। राष्ट्रपति के सामने कुछ ऐसी योजनाएं रखी जा सकती हैं, जो आने वाले वर्षो में बीएचयू को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ऊंचाइयां प्रदान कर सके।
बीएचयू प्रशासन के मुताबिक, प्रणब मुखर्जी नई दिल्ली से वायुसेना के विमान से बाबतपुर पहुंचेंगे। वहां से हेलीकप्टर के जरिये शाम 4.15 बजे वह बीएचयू के हेलीपैड पर उतरेंगे।
विश्वविद्यालय के लक्ष्मणदास अतिथिगृह में कुछ देर विश्राम के बाद राष्ट्रपति शाम छह बजे स्वतंत्रता भवन पहुंचेंगे और वहां शताब्दी व्याख्यान देंगे।
अधिकारियों के मुताबिक, इस दौरान 100 रुपये का शताब्दी वर्ष स्मृति सिक्का जारी किया जाएगा। इसके अलावा बीएचयू के ‘लोगो’ वाला 10 रुपये का सिक्का भी जारी किया जाएगा।
बीएचयू के कुलपति प्रो़ गिरीशचंद्र त्रिपाठी राष्ट्रपति के सम्मान में रात्रि भोज देंगे। इसमें विश्वविद्यालय और शहर के कुछ चुनिंदा लोग शामिल होंगे।
गौरतलब है कि व्याख्यान के अगले दिन 13 मई की सुबह दशाश्वमेध घाट पर मां गांग की पूजा-अर्चना तथा काशी विश्वनाथ मंदिर जाकर बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन का उनका कार्यक्रम था, जिसे कुछ कारणों से रद्द कर दिया गया है।
You must be logged in to post a comment Login