मैनपुरी| उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में मंगलवार सुबह पैसेंजर ट्रेन और कार की टक्कर हो गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। (up latest news) अन्य तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों में से दो की हालत नाजुक बताई गई है। पुलिस के मुताबिक, हादसा मैनपुरी में भोगांव की जमौरा रेलवे क्रॉसिंग पर सुबह उस वक्त हुआ, जब सवारियों से भरी एक मैजिक कार वहां से गुजर रही थी। कार के वहां से निकलते वक्त अचानक फरु खाबाद से शिकोहाबाद जा रही एक पैसेंजर ट्रेन भी वहां से गुजरी। कार ट्रेन की चपेट में आ गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में छह लोग सवार थे, जिनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में से दो की हालत गंभीर बताई गई है। उन्हें आगरा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
पुलिस ने बताया कि अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। हादसे की जांच जारी है।
You must be logged in to post a comment Login