अमेठी| केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी एक दिवसीय दौरे के तहत रविवार सुबह अमेठी पहुंचीं।(utter pradesh hindi news) वह प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना के तहत यहां 25 हजार महिलाओं का बीमा कराकर उन्हें राखी भेंट करेंगी। स्मृति ने अमेठी संसदीय सीट से 2014 में कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ा था। हालांकि वह चुनाव हार गई थीं।
स्मृति रविवार सुबह 7.40 बजे लखनऊ के अमौसी हवाईअड्डे पर उतरीं और सड़क मार्ग से 8.15 बजे अमेठी पहुंची। इसके बाद वह दिवंगत भाजपा नेता संत बक्स सिंह के गांव मटियारी पहुंची और उनके परिजनों से मिलकर उनको सांत्वना दी।
स्मृति प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना के तहत महिलाओं के बीमे की पहली किस्त जमा कराने के बाद लखनऊ रवाना होंगी।
स्मृति अमेठी की महिलाओं को इससे पहले दिवाली उपहार के रूप में साड़ियां भेज चुकी हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना के तहत यहां 25 हजार पुरुषों का बीमा कराकर पहला प्रीमियम स्वयं भरा था।
You must be logged in to post a comment Login