लखनऊ| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश इकाई ने मंगलवार को लखनऊ में बीपीएड डिग्री धारकों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा करते हुए इसकी उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की। (uttar pradesh hindi news) भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि अखिलेश सरकार का अभिसूचना तंत्र एक बार फिर फेल हो गया और इतनी बड़ी संख्या में लोग विधानसभा तक पहुंच गए।
उन्होंने प्र्दशन के दौरान हुई हिंसा के लिए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि भीड़ को नियंत्रित करने में प्रशासनिक तंत्र पूरी तौर पर विफल रहा और प्र्दशन उग्र हुआ।
उन्होंने कहा कि बीपीएड डिग्री धारकों का यह प्र्दशन पूर्व घोषित था। फिर प्र्दशनकारियों को नियंत्रित करने की व्यवस्था करने की बजाय पहले तो पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही और जब हालात बिगड़ने की स्थिति तक पहुंचे, तब बल प्रयोग शुरू कर दिया गया।
पाठक ने कहा कि राज्य में शांतिपूर्ण ढंग से अपनी मांगों के लिए सड़क पर निकले लोगों से यह सरकार पुलिसिया दमन के सहारे निपटने की कोशिश करती है। उनकी वजिब मांगों पर वार्ता के बजाय लाठी तंत्र के सहारे आवाज दबाने की कोशिश की जाती है।
पाठक ने कहा, “टीईटी शिक्षकों का मामला रहा हो, पुलिस भर्ती घोटाले को लेकर-प्र्दशन के मामले रहे हां या ग्राम रोजगार सेवकों का प्र्दशन रहा हो। हर बार दमन के सहारे आवाज को दबाने का काम हुआ। राजधानी लखनऊ में बार-बार होने वाले प्र्दशन-आंदोलन प्रशासनिक अनिर्णय के कारण उग्र रूप ले रहे हैं। इन उग्र प्र्दशनों से जहां सरकारी संपत्तियों को नुकसान हो रहा है।”
भाजपा प्रवक्ता ने बीपीएड डिग्री धारकों पर लाठीचार्ज के लिए दोषी पुलिस-प्रशासन के लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने के साथ-साथ प्रशिक्षित बीपीएड संघर्ष मोर्चा की जायज मांगों के समाधान की मांग की है।
You must be logged in to post a comment Login