लखनऊ| उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत के मामले में सरकार ने जिला आबकारी अधिकारी और कोतवाल सहित नौ अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया। (uttar pradesh hindi news) वहीं, उन्नाव के पुलिस अधीक्षक (एसपी) महेंद्र पाल सिंह को हटाकर चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक पवन कुमार को जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में सोमवार को जिला आबकारी अधिकारी फूलचंद पाल, आबकारी निरीक्षक अजय कुमार, कोतवाल परशुराम त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल उदय कुमार, कांस्टेबल अविनाश कुमार तिवारी, नईम खान, अली अहमद, राजेश कुमार सिंह और प्रदीप कुमार को निलंबित कर दिया गया।
वहीं, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मामले की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं।
उन्नाव की जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने बताया कि इस मामले की जांच सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपी गई है। उन्हें जल्द से जल्द जांच पूरी कर रिपोर्ट सरकार को देने के लिए कहा गया है।
उल्लेखनीय है कि रविवार को जहरीली शराब पीने के बाद तबीयत बिगड़ने पर कल्लू, हनुमान, किशनपाल, जमुनापाल और संतलाल को कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बाद में उनकी मौत हो गई। वहीं, पृथ्वीपाल, विजय, पाल, नन्हे तथा संतू की हालत गंभीर बनी हुई है।
You must be logged in to post a comment Login