फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर ऑपरेशन मुस्कान के तहत जिलाधिकारी पुष्पा सिंह एवं पुलिस प्रशासन की अगुवाई में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटलों, ढाबों व धार्मिक स्थानों में बालश्रम कर रहे 13 बच्चों को पकड़ा गया।(uttar pradesh hindi news) सदर तहसील तहसील क्षेत्र में आठ, खागा में पांच बच्चे पकड़े गए।
बालश्रम में लिप्त आठ बच्चों को बाल कल्याण समिति के सदस्य अब्दुल करीम खान, अभय कुमार मिश्र के आदेश से मुक्त कराकर उनके माता-पिता एवं नियोजको को सख्त हिदायत देते हुए सुपुर्द किया गया।
ऑपरेशन मुस्कान के दौरान चाइल्ड लाइन 1098 एवं महिला हेल्पलाइन 1090 का भी प्रचार प्रसार किया गया। भ्रमण के दौरान उपजिलाधिकारी सदर विवेक श्रीवास्तव, जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार, पुलिस क्षेत्राधिकारी जाफरगंज, कोतवाली सदर की पुलिस सहायक श्रम परिवर्तन अधिकारी रामसुरेश, राजेश श्रीवास्तव, विनोदनी अवस्थी, डॉ. पवन कुमार त्रिपाठी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment Login