रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले की गुरुबक्शगंज पुलिस ने लूट के सामान के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। (rai bareilly uttar pradesh hindi news)
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में फैजाबाद के अरविंद कुमार मिश्रा, अनूप सिंह, वीरेंद्र कुमार वर्मा व करिया चौहान शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, बिड़ला सीमंेट फैक्टरी में अफसर जौनपुर निवासी हिमांशु श्रीवास्तव विगत 24 अगस्त को फैक्ट्री के काम से रायबरेली आए थे। लालगंज तिराहे पर वह बस का इंतजार कर रहे थे। उसी समय एक कार आकर रुकी और उसमें सवार लोगों ने उन्हें बैठा लिया। कुछ दूर जाने के बाद हिमांशु श्रीवास्तव से कार सवार लोगों ने उनसे मोबाइल लैपटॉप और एटीएम कार्ड छीनकर लिए और राजपूत ढाबे के पास उन्हें उतार कर भाग गए।
पुलिस ने पकड़े गए अपराधियों के पास से दो 12 बोर के तमंचे और दो कारतूस एक तमंचा 315 बोर और एक कारतूस चार्जर और लैपटॉप छह लूटे हुए मोबाइल फोन एक यूपी 43 आर 2051 सेवरलेट स्पार्क कार बरामद की। चारांे अपराधियों पर फैजाबाद और बाराबंकी में कई मुकदमे दर्ज हैं।
You must be logged in to post a comment Login