लखनऊ /फ रु खाबाद| उत्तर प्रदेश के फ रु खाबाद जिले में पुलिसकर्मियों ने एक नाबालिग लड़के को बेल्ट से बुरी तरह पीटा। (uttar pradesh hindi news, ) इस दौरान दो सिपाहियों ने लड़के को पकड़ रखा था। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस के मुताबिक, गुरुवार शाम तीन लड़कों- सुरजीत, सर्वेश और फरीद खां को चोरी की साजिश रचने के आरोप में पकड़ा गया था। इनके कब्जे से 315 बोर तमंचा, दो कारतूस और चाबी के गुच्छे बरामद किए गए थे।
आरोप है कि जब आरोपियों का चालान किया जा रहा था, उस समय सिपाही सुबोध यादव और दीपक ने नाबालिग सर्वेश को बेल्ट से जमकर पीटा। दरोगा राम स्नेही और मेरापुर के एसओ भी वहीं खड़े थे, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा।
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि मेरापुर के एसओ सालिग्राम वर्मा और दरोगा रामस्नेही के साथ सिपाही सुबोध और दीप को लाइन हाजिर कर दिया गया है। मामले की जांच जारी है।
You must be logged in to post a comment Login