लखनऊ| उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने शुक्रवार से शुरू हो रहे मानसून सत्र के सुचारु रूप से संचालन के लिए सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से सहयोग देने का अनुरोध किया।( Assembly Speaker Mata Prasad Pandey news) सभी दलों ने विधानसभा अध्यक्ष की बात पर सहमत होकर सत्र को चलाने में सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। विधानभवन में आयोजित सर्वदलीय बैठक में उन्होंने सभी दलों के नेताओं से विधानसभा की गौरवशाली परम्परा के अनुरूप आचरण करने का आग्रह करते हुए कहा कि इस सत्र में सरकारी कामकाज को निपटाने के अलावा जनता की समस्याओं के समाधान के लिए भी पहल की जानी चाहिए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री तथा नेता सदन अखिलेश यादव ने कहा कि विधानसभा के सत्र से सदस्यों को जनता की समस्याओं को सरकार के संज्ञान में लाकर, उनका समाधान कराने का अवसर मिलता है।
सत्तापक्ष की तरफ से सदन चलाने में पूरा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा को बेहतर एवं रचनात्मक ढंग से चलाकर देश के समक्ष एक उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए।
बैठक में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के राष्ट्रीय महासचिव व विधानसभा में विपक्ष के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य, सदन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुरेश कुमार खन्ना, कांग्रेस पार्टी के नेता प्रदीप माथुर तथा राष्ट्रीय लोकदल के दलबीर सिंह ने भी अपने-अपने दलों की ओर से पूरा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।
You must be logged in to post a comment Login