लखनऊ| उत्तर प्रदेश की राजधानी से सटे काकोरी में शनिवार की दोपहर ट्रक और बस की सीधी भिड़त हो गई, जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 29 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।(utter pradesh hindi news) पुलिस ने बताया कि दोपहर करीब 2 बजे लखनऊ से सटे काकोरी थाना क्षेत्र के रहमान खेड़ा में बस और ट्रक की सीधी भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 4 लोगों की तुरंत मौत हो गई और 29 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका ट्रॉमा सेंटर में उपचार चल रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लखनऊ से हरदोई की तरफ जा रहे एक ट्रक ने एक बाइक सवार को बाईं तरफ से ओवरटेक करने के प्रयास में बस को टक्कर मार दी।
आसपास के लोगों की मदद से पुलिस ने बस में फंसे हुए लोगों को निकाला। ठसाठस भरी इस बस में लगभग सभी यात्री घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है।
You must be logged in to post a comment Login