लखनऊ| उत्तर प्रदेश को अगले पांच साल में पांच नई पनबिजली परियोजनाएं मिलेंगी। (uttar pradesh hindi news) अधिकारियों ने यह जानकारी बुधवार को दी। हाईड्रो-पावर कारपोरेशन के निदेशक मंडल ने मंगलवार को यह फैसला किया है। प्रधान सचिव (ऊर्जा) संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में वर्तमान पनबिजली परियोजना पर स्थिति रिपोर्ट पेश की गई।
यह भी फैसला किया गया कि पांच अंतर्राज्यीय और अंतर्राष्ट्रीय पनबिजली परियोजनाओं पर भी जल्द ही काम शुरू किया जाएगा। इन परियोजनाओं में शामिल हैं : महाकाली-शारदा नदियों पर पंचेश्वर बहुउद्देश्यीय बांध परियोजना, राप्ती नदी पर कर्नाली (घाघरा) और नैमून (बालूभंग), पंचानंद और ढुकवा बिजली परियोजनाओं की प्रथम और दूसरी इकाई।
कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक विशाल चौहान ने कहा कि व्यापक मरम्मत कार्य के बाद रिहंद नदी पर 50 मेगावाट (प्रत्येक) की दो इकाइयां और माताटिला बिजली घर की 10.2 मेगावाट की एक इकाई का संचालन शुरू कर दिया गया है।
You must be logged in to post a comment Login