ललितपुर। उत्तर प्रदेश संस्कृत विभाग निदेशक की ओर से जानकारी दी गई है कि वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज्य सरकार द्वारा कला तथा अन्य क्षेत्रों में विशेष प्रतिभावान विशिष्ट व्यक्तियों को, जिन्होंने अपने व्यक्तिगत प्रयासों से संबंधित विद्या में उत्कृष्टता के आयाम स्थापित किए तथा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरव प्राप्त किया है, उन्हें यश भारती सम्मान से सम्मानित किया जाना है। (samajwadi party news in hindi) यश भारती सम्मान के अंतर्गत चयनित व पुरस्कृत व्यक्तियों को 11 लाख रुपये की धनराशि, अंगवस्त्र एवं प्रशस्तिपत्र भेंट स्वरूप प्रदान किए जाएंगे। यश भारती सम्मान से संबंधित मार्गदर्शी सिद्धांत एवं संबंधित शासनादेशों की प्रति जिला सूचना कार्यालय में उपलब्ध कराई गई है।
इस परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी जुहेर बिन सगीर ने बताया कि जनपद के पात्र व्यक्तियों को इस संबंध में अपना नामांकन 28 सितंबर तक अवश्य उपलब्ध कराना होगा, ताकि नियमानुसार उनके नामों पर विचार के लिए शासन को समय से प्रस्ताव भेजा जा सके।
You must be logged in to post a comment Login