लखनऊ| उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित राज्य के अधिकतम हिस्सों में सोमवार सुबह तेज धूप निकली, जिससे न्यूनतम तापमान में भी बढ़त दर्ज की गई। (up latest news) मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों में राज्य में तापमान और बढ़ सकता है। उप्र मौसम विभाग के निदेशक जे. पी. गुप्ता ने बताया कि दिन में आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी। आद्र्रता का स्तर 84 फीसदी तक दर्ज किए जाने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सिसय दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
राजधानी लखनऊ के अलावा राज्य के अन्य प्रमुख शहरों में सोमवार को वाराणसी का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस, कानपुर का 22़1 डिग्री, गोरखपुर का 23 डिग्री, झांसी का 24 डिग्री और इलाहाबाद का 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
You must be logged in to post a comment Login